Noida News। थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के अंतर्गत बहलोलपुर के पास नाले में एक युवक का शव मिला, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक शराब पीने का आदी था और सेक्टर 63 की कंपनी में सिलाई का कार्य करता था।
थाना सेक्टर-63 के थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बहलोलपुर के पास गंदे नाले में शव पड़ा हुआ है, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और उसकी पहचान कराई । मृतक की पहचान देवेंद्र सिंह 31 वर्ष पुत्र हाकिम सिंह निवासी सिर सारी जिला एटा के रूप में हुई। पुलिस को आसपास के लोगों ने बताया कि जब से उसे सैलरी मिली है वह घर नहीं पहुंचा और लगातार शराब पी रहा था, अधिक शराब पीने के चलते वह नाले में गिर गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।