Noida News:। सेक्टर 22 आरडब्ल्यूए के संरक्षक व ब्राह्मण रक्षा दल के मुख्य संरक्षक पंडित रवि शर्मा को समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश का प्रदेश सचिव बनाया है। सेक्टर 22 आरडब्ल्यूए की कार्यकारिणी ने शुक्रवार को पंडित रवि शर्मा को बधाई देकर भव्य स्वागत किया और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का आभार जताया। सेक्टरवासियों का कहना है कि पंडित रवि शर्मा एक मिलनसार, कर्मठ और ईमानदार व्यक्तित्व हैं। वह हमेशा देश, समाज हित व धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करते हैं। रवि शर्मा ने कहा कि वह अपने देश और समाज के लिए हमेशा समर्पित हैं।
इस अवसर पर संरक्षक हरीश घिल्डियाल, अध्यक्ष मदन शर्मा, महासचिव के एन जोशी, राधे श्याम, नंद किशोर कनौजिया, विनोद सब्बरवाल, अशोक टंडन, विजय नोटियाल, रविंद्र शेखावत, कृष्णा शेखावत, रवि विश्वकर्मा, राकेश शर्मा, लक्ष्मण धस्माना, सुनील राणा, पवन शर्मा, पद्मेश पाठक, प्रतुल पांडेय, डी एस कटोच, अरुणाचलम, शादाब खान, इमरान खान, शमीर आलम, शिव प्रसाद डबराल, डा. विपुल रॉय, मंजर अंसारी, महिला शक्ति से ममता शर्मा, वंदना गिरी, रश्मि, कृतिका, पारुल, कृष्णा शेखावत, राणा मुखर्जी, वन दिनेश कुमार मौजूद रहे।