Noida News: । समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर के अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने रविवार को समाजवादी पार्टी कैंप कार्यालय कंचनजंगा मार्केट सेक्टर 53 में बाबू बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की पुण्यतिथि मनाई गई। महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने कहा कि स्वर्गीय बीपी मंडल ने पूरे देश का भ्रमण कर पिछड़ी जातियों के सामाजिक आर्थिक और शैक्षिक स्थिति की पहचान कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ने की प्रबल सिफारिश की।
महासचिव विकास यादव ने कहा कि बीपी मंडल बहुसंख्यको के मसीहा और पिछड़ों की आवाज थे। वह सामाज में व्याप्त उच्च-नीच और गैर बराबरी को समाप्त करने के पक्षधर थे।
इस मौके पर विकास यादव, गौरव कुमार यादव, वीरपाल प्रधान, राणा मुखर्जी ,बिल्लू सैफी,सौरभ चौहान,कमल सिंह गौतम ,रामवीर यादव, बाबा जयवीर, गीता बौद्ध ,रवींद्र गौतम ,गौरव चौधरी ,अनुराग यादव, विपिन चौहान,रजनी जाटव,मनीष भारती ,शशांक शेखर , हरि नंद जाटव, रतिराम जाटव ,मानसिंह वीर सिंह, शिव कुमार ,रवि कुमार ,अशोक कुमार ,उमेश ,हाकम सिंह, किरण पाल, शीला रेखा रानी, रामादेवी धर्मपाल देवराज ,खेम सिंह ,धर्मपाल सागर, लकी संजय, रिंकू, सतीश, राजकुमार धनपाल, अमर सिंह, आरिफ सैफी, वीर बहादुर ,सिकंदर पासवान मौजूद रहे।
Noida News: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुण्यतिथि पर बीपी मंडल को किया याद
