Noida News: सचिन बैसला और दो छात्राओं का किया सम्मान
Noida News: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले ज्वाइंट सैकेट्री सचिन बैसला का ग्राम आगाहपुर में गाँव के बुजुर्गों व युवाओं ने पगड़ी, शाल, फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। फिर सचिन ने आगाहपुर गाँव की दो बेटियाँ एक जिया बैसोया ने कराटे में गोल्ड मेडल व दूसरी मान्या चौधरी ने ताईक्वान्डो में गोल्ड मेडल प्राप्त किये है उनका सम्मान किया व उनके भविष्य के शुभकामनाएँ दी। सम्मान समारोह की सभा की अध्यक्षता चौधरी ब्रहमसिंह मास्टर ने की व संचालन भाजपा नेता सौरव बैसोया ने किया।
Noida News:
किसान नेता राजबीर मुखिया ने कहा कि सचिन बैसला की जीत पर हम सभी ग्राम वासियो को बहुत खुशी हुई है सचिन ने दिल्ली विश्वविद्यालय में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर नोएडा वासियो का सर गर्व से ऊँचा किया है। एबीवीपी के टिकट पर चुनाव लड़ कर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर सचिन ने दिखा दिया कि सचिन आगे चलकर बहुत बड़ा नेता जरूर बनेगा। ऐसा हम नोएडा वासियो को उम्मीद भी है और हमारा आशीर्वाद भी है। भाजपा नेता सौरव बैसोया ने कहा कि सचिन बहुत मेहनती व उर्जवान छात्र नेता है। हमारे युवाओं को सचिन से बहुत सीखने की जरूरत है इन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते यह मुकाम हासिल किया है।
यह भी पढ़ें:- Noida News : बिल्डर के खिलाफ किया प्रदर्शन, गेट पर लगाए बैनर
सचिन बैसला ने कहा कि इतना प्यार, सम्मान और आशीर्वाद देने के लिए सभी का ह्रदय आभार प्रकट करता हूँ और कहा कि यह अब तक का मेरा सबसे अच्छा मंच है क्योंकि इस मंच पर मेरी दो बहन बैठी है। जिनका सम्मान करने का मुझे मौका मिला और मैं अपने युवा साथियों से कहना चाहता हूँ जो भी लक्ष्य बनाओ उसी पर पूरी लगन और मेहनत से लग जाओ सफलता जरूर मिलती है। इस मौके पर मुख्य रूप ज्ञानचंद दरोगा, चौधरी बीसी प्रधान, बीरसिंह, जसवीरसिंह,नवल प्रधान,हरबीर बाबा, रविन्द्र चौधरी, नरेंद्र प्रधान, लीलू नेताजी, मांगेराम , इंद्राज खटाना, विजयपाल बैसोया, नरेश बैसोया, कर्मवीर बैसोया, देवेन्द्र बैसोया, योगेश डागर, प्रवीण बैसोया, राजा बैसोया, अनिल बैसोया, रहीसुद्दीन, सुरेंद्र बंसल, अनिल प्रजापति, उमेश गुप्ता इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- Noida Ramleela : सांसद एवं विधायक ने किया रामलीला मंचन का शुभांरभ
Noida News: