Noida News: पूर्व विधायक के आवास पर हुआ सचिन बैंसला का स्वागत

नोएडा । दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव (Delhi University Students Union Elections) में सर्वाधिक वोट प्राप्त कर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले ज्वाइंट सैकेटरी सचिन बैसला का ग्राम बरौला में पूर्व विधायक सतबीर सिंह गुर्जर के आवास पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेघराज ने की व संचालन किसान नेता सुभाष चौधरी ने किया ।  सम्मान समारोह केआयोजक पूर्व विधायक सतबीर सिंह गुर्जर ने कहा कि सचिन बंैसला की जीत पर हम सभी नोएडा वासियो को गर्व है यह राजनीति की पहली सीढ़ी है और एबीवीपी के टिकट पर चुनाव लड़ कर सचिन ने अपनी मेहनत और लगन के बलबूते इस जीत को ऐतिहासिक जीत बनाया है। किसान नेता चौधरी बीसी प्रधान ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सचिन बैसला हमारे भांजे हैं। बचपन से ही मैंने इसके हर छोटे छोटे कार्यों को गंभीरता से देखा है। आज अपनी मेहनत और दूरदर्शिता के चलते कामयाब हुए हैं और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में युवाओं के लिए उम्मीद व आईकॉन बन कर उभरे हैं। युवाओं को छात्र राजनीति में रास्ता दिखाने कार्य किया। हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हैं।

यह भी पढ़े : Century Apartment Sector-100: सांसद डॉ. महेश शर्मा ने लोगों से किया संवाद

सचिन बैसला ने अपनी ननिहाल के गाँव बरौला में इस जोरदार स्वागत के लिए सभी का हाथ जोड़ कर अभिवादन किया और कहा कि, इतना स्नेह, सम्मान और आशीर्वाद के आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य रूप से चौधरी लीले, धर्मपाल चौहान, ब्रह्मपाल ठेकेदार, मनवीर सिंह, राजेंद्र पटवारी, गजेंद्र बंसल, महेश चौधरी, वीरेंद्र बंसल, सत्येन्द्र मास्टर, राजबीर मुखिया, जयवीर सिंह , मुन्तयाज खान, अजीत अवाना, राजसिंह, कृपाल सिंह, डाक्टर बलराज बैसोया, सुरेंद्र बंसल , दिनेश शर्मा,  वीरपाल, सतपाल, देवीशरण शर्मा ,गौरव चौधरी, अनिल , बादल, कर्मवीर , मनोज, सतीश, नरेंद्र बैसोया,अमित, भूपेन्द्र, प्रवीण चौधरी, महरदीन, विक्की उपाध्याय दीपक, प्रिंस, विवेक, इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें