Noida News:वारदातों को रोकने के लिये RWA ने सुझाएं उपाय

Noida News: गुड इवनिंग प्रोग्राम के तहत फोनरवा व आरडब्ल्यूए सेक्टर 55 के पदाधिकारियो एवं  सेक्टर के निवासियों   एवं एडिशनल पुलिस उपायुक्त  शक्ति अवस्थी  के साथ कम्युनिटी सेक्टर 55 में बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसएचओ संजय सिंह सेक्टर  58, चौकी इंचार्ज  व अधिकारी भी उपस्थित थे।
आरडब्ल्यूए 55 के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह बंसल एवं महासचिव श्रीकांत बंसल  ने सैक्टर में बढ़ती अपराधिक की घटनाओं के संदर्भ में चिंता व्यक्त की। उन्होंने पुलिस अधिकारी को बताया कि  हमारे सैक्टर में विशेषकर पार्को में पुलिस गश्त की कमी है । अत: इसको बढ़ाया जाए, जिससे पार्कों में आपराधिक व अन्य सेक्टरों से आये लोग जो शराब व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करने वालो पर रोक लग सके । सेक्टर में बड़ी संख्या में लावारिस कार तथा अन्य वाहन लंबे समय से खड़े हुए है।

यह भी पढ़े : अखिलेश का ऐलान, गठबंधन के सहयोगियों साथ उतरेंगे निकाय चुनाव में

यह वाहन चोरी के भी हो सकते है। अत: इनको जल्दी से जल्दी हटवाया जाए।  अध्यक्ष बंसल  ने कहा कि क्रेन का खर्चा आरडब्ल्यूए वहन करने के लिए तैयार है ।  रविवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार लगने के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है  इसका मुख्य कारण यह बाजार रोड के दोनों साइड में लगता है।
इस मौके पर भूषण शर्मा, सुदेश खोकर, कुलदीप शर्मा,  फोनरवा अध्यक्ष  योगेंद्र शर्मा,  महासचिव  के .के . जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव गर्ग,अशोक त्यागी,भूषन शर्मा,आर .डब्लू.ए सेक्टर  55 के पदाधिकारी तथा बडी संख्या में सेक्टरवासी मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें