Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे का काम पूरा

मुख्य सचिव दो जून को करेंगे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट समन्वय समिति की समीक्षा
Noida News : ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जून में ट्रायल शुरू होने को लेकर दो जून को फैसला हो सकता है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. नियाल के चेयरमैन एवं प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में दो जून को संयुक्त समन्वय समिति की बैठक होगी। इसमें एयरपोर्ट के कार्यों की प्रगति की समीक्षा के अलावा विभिन्न विभागों को कार्य संचालन के लिए स्थान एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने की स्थिति की भी समीक्षा की जाएगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे, एटीसी का काम लगभग पूरा हो चुका है। उपकरण लगाने का काम चल रहा है।

Noida News :

टर्मिनल बिल्डिंग का काम भी अंतिम चरण में है। जून में ट्रायल शुरू होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। इससे पहले मुख्य सचिव एयरपोर्ट साइट पर संयुक्त समन्वय समिति की बैठक कर कार्यों की समीक्षा करेंगे। बैठक में नियाल, विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. के अलावा सुरक्षा, केंद्रीय विभागों के अधिकारी शामिल होंगे।
मुख्य सचिव ने दिसंबर में एयरपोर्ट साइट पर समन्वय समिति की बैठक की थी। मुख्य सचिव के निर्देश के बाद रडार की उपलब्धता हो गई है। दो जून को होने वाली बैठक में एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू कराने को लेकर फैसला हो सकता है।

CISF के 4800 जवानों के लिए परिसर में बनेगा हॉस्टल
एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात होने वाले सीआईएसएफ के 4800 जवानों के लिए परिसर में हॉस्टल बनेगा। नियाल सीईओ डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि संयुक्त समन्वय समिति की बैठक में एयरपोर्ट से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा होगी।

Noida News :

यहां से शेयर करें