Noida News: राजनीति में हनक बढाने को पंजाबी समाज ने उठाया बड़ा कदम

Noida News: नोएडा में लगातार पंजाबी समाज अपनी मजबूत पकड़ बना रहा है। किसी की मदद करनी हो या फिर सामाजिक कार्यों में बढ चढकर हिस्सा लेना हो हमेशा आगे रहता है। नोएडा पंजाबी समाज ने अब अपनी नई कार्यकारिणी की घोषण की है। अध्यक्ष राजीव अजमानी को चुना गया है।

विपिन मल्हन ने कहा

संस्था के संयोजक विपिन मल्हन ने बातया कि सामाजिक कार्यों में पंजाबी समाज हमेशा आगे रहता है। नोएडा में पंजाबी जनसंख्या की बात पर उन्होंने कहा कि करीब 35 फीसदी वोटर है, लेकिन उन्हें राजनीति में प्रतिनिधित्व नही मिल पाया हैं। नोएडा विधानसभा सीट से पंजाबी समाज भी दावेदारी कर सकता है। सभी समाज के लोग अपनी संख्या के हिसाब से राजनीति में दखल रखते है।
13 सितम्बर को नई कार्यकारिणी लेगी शपथ

विपिन मल्हन ने बताया कि 11 सितम्बर नोएडा पंजाबी समाज की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 13 सितम्बर को सायं 7 बजे से वेडिंग विला, सैक्टर-51, नोएडा में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद डॉ. महेश शर्मा एवं विधायक पंकज सिंह सहित और शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
बाढ़ पीड़ितों के लिये बढाए हाथ
नोएडा पंजाबी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा, हम बाढ़ पीड़ितों के लिये चिकित्सा शिविर का आयोजन करने जा रहे हैं जिसमे उनको स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का समाधान डॉक्टरो के परामर्श से दिलाया जायेगा एवं आवयश्कता अनुसार दवाइयां व अन्य जरूरत का सामान का वितरण भी किया जाएगा यह छोटा सा प्रयास उनके प्रति हमारे स्नेह, देखभाल और एकजुटता का संदेश है।

नोएडा पंजाबी समाज के संयोजक विपिन मल्हन ने समाज को और अधिक संगठित करने तथा सामाजिक, सांस्कृतिक व जनसेवा संबंधी गतिविधियों को बढ़ाने का संकल्प लिया। सदस्यों ने एकता, भाईचारे और समाजसेवा के मूल्यों को आगे बढ़ाने पर विशेष जोर दिया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव अजमानी ने कहा शपथ ग्रहण समारोह केवल संस्कृति, एकता और भाईचारे का संगम ही नहीं होगा, बल्कि करुणा और सेवा का संदेश भी देगा।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी

संयोजक विपिन मल्हन, अध्यक्ष राजीव अजमानी, महासचिव रणधीर सिंह कोषाध्यक्ष सुश्री नीरू शर्मा, संरक्षक हरजीत सिंह, सिनियर उपाध्यक्ष संदीप महेंदीरता, राकेश कोहली, सूरज वर्मा, उपाध्यक्ष वी के सेठ, राहुल नायर, संदीप विरमानी, चुनाव अधिकारी कमल अग्रवाल, सचिव संजीव भयाना, भूपेंद्र सिंह, जतिन मेहता, संयुक्त कोषाध्यक्ष रोहित ढींगरा संयुक्त सचिव प्रीतपाल सबरवाल, इंदर मोहन कुमार, अजय भूटानी, परमजीत सिंह बमराह गिरीश नारंग प्रिंट मीडिया मनिंदर सिंह रयात सोशल मीडिया अजय सरीन चुने गए है।

 

यह भी पढ़ें: मिली सुविधाः अब NMRC-DMRC के लिए चल सकेगा एक ऐप

यहां से शेयर करें