Noida News: सेक्टर 9 के व्यापारियों की समस्यां का होगा समाधान, सम्मेलन में उठी ये मांगे
Noida News: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा इकाई ने रविवार को सेक्टर-6 थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में अपना 11वां व्यापारी सम्मेलन व बजट पर गोष्टी का कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल व भाजपा नेता शारदा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में नोएडा अध्यक्ष नरेश कुच्छल, चेयरमैन रामअवतार सिंह व उनकी टीम ने प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल को चांदी का मुकुट पहनकर व अंग-वस्त्र,तो भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व नोएडा विधायक पंकज सिंह को अंग-वस्त्र और तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया।
विधायक पंकज सिंह ने कहा कि एक तरफ व्यापारी करदाता हैं तो दूसरी तरफ व्यापारी कार्य दाता भी हैं। वह अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं। व्यापारी अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में अहम योगदान देते हैं।
यह भी पढ़े:Greater Noida News:गुर्जर समाज के होनहार प्रतिभाओ को मिला सम्मान
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 के बाद बड़ा बदलाव हुआ है। जहां पूर्ववर्ती सरकारों में उद्यमी व व्यापारी प्रदेश में निवेश करने से घबराते थे, वहीं आज वह प्रदेश में उद्योग व व्यापार करने के लिए लाइन में खड़े हैं। पहले प्रदेश का इन्वेस्टर समिट प्रदेश से बाहर हुआ करती थी, आज प्रदेश में हो रही है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में 34- 35 लाख करोड़ का निवेश आ रहा है। यह उत्तर प्रदेश में बड़े बदलाव का संकेत है।
प्रदेश में तैयार किया गया निवेशकों के लिए माहौल
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में निवेशकों के लिए माहौल तैयार किया गया है और इसके लिए सभी आवश्यक संसाधनों को पूरा कर लिया गया है और प्रदेश में बड़ी तेजी से योजनाओं का विकास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जब नोएडा के डेवलपमेंट की बात आती है तो सभी दल एक हो जाते हैं। यही कारण है कि नोएडा का विकास सबसे आगे है।
मिट्टी से सोना बनाना जानता है व्यापारी: कुच्छल
Noida News: प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि व्यापारी ही है, जो मिट्टी से सोना बनाना जानता है। व्यापारी के अंदर पैसा कमाने का आर्ट है। व्यापारी कभी टायर नहीं होता। अधिकारी जरूर टायर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी 14 से 16 घंटे ड्यूटी करते हैं। कड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ काम करते हैं। वह देश सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।
उन्होंने कहा कि व्यापारी सबसे बड़े समाजसेवी, धर्म सेवी और कर्मयोगी हैं। वह फिजूल खर्च नहीं करते। उन्हें दूसरों की सेवा में विश्वास है। यही कारण है कि व्यापारी सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र का गौरव हैं। वह सरकार को टैक्स देते हैं। करदाता हैं। वह 7 करोड़ कर्मचारी सहित 70 करोड़ लोगों को रोजी-रोटी उपलब्ध कराते हैं।
यह भी पढ़े:Delhi News:कोर्ट पहुंचे सिसोदिया जमानत पर होगी सुनवाई
इस अवसर पर व्यापारियों ने नोएडा स्थित सेक्टर 9 को कामर्शियल मार्केट का दर्जा देने की मांग उठाई।
प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि सेक्टर 9 को प्राधिकरण से कामर्शियल का दर्जा दिलाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि करदाता व्यापारी का 10 लाख का दुकान जलने व दुकान लूटने तथा 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा भी कराया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा की बिहार एवं दिल्ली में मंडी शुल्क नहीं है ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश के व्यापार को बचाने के लिए मंडी शुल्क की दर एक फीसद किया जाना चाहिए।
यह रहे सम्मेलन में मौजूद
Noida News: इस मौके पर अध्यक्ष नरेश कुच्छल, चेयरमैन रामअवतार सिंह, वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, महामंत्री दिनेश महावर, संदीप चौहान, विपिन अग्रवाल,सत्यनारायण गोयल, मूलचंद गुप्ता, पंडित केशव, अनिल गर्ग, सुरेंद्र गुप्ता, महेंद्र कटरिया, विपिन अग्रवाल, राधेश्याम गोयल, राजीव अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, पीयूष वालिया, कुलदीप गुप्ता, धर्मेंद्र चौहान, विनीत शर्मा, टीसी गौड़, सुभाष त्यागी मौजूद रहे।