1 min read

Noida News: नोएडा, ग्रेनो और यमुना सिटी में 500 ई-बसें चलाने की तैयारी

Noida News: नोएडा। प्रधानमंत्री ई-बस योजना से नोएडा, ग्रेनो व यमुना सिटी की आपस में कनेक्टिविटी और सार्वजनिक परिवहन के तौर पर बसें चलाने की योजना आगे बढ़ी है। शासन की ओर से नगर विकास विभाग ने योजना के लिए टेंडर प्रस्ताव (रिक्वेस्ट `फॉर प्रपोजल) का प्रारूप तैयार कर तीनों प्राधिकरणों को सहमति के लिए भेजा है। साथ ही, अगर प्राधिकरण की कोई आपत्ति या सुझाव हैं तो वह भी मांगे गए हैं। तीनों प्राधिकरणों से जवाब मिलने के बाद शासन स्तर से ही जिले में 500 बसें चलाने का टेंडर प्रस्ताव जारी कर एजेंसी का चयन किया जाएगा। पिछले दिनों नगर विकास विभाग के साथ तीनों प्राधिकरणों की बैठक हुई थी।

Noida News:

नोएडा क्षेत्र में 200 और ग्रेनो व यीडा क्षेत्र के लिए 150-150 बसें प्रस्तावित की गईं हैं। शहर में सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था न होना लंबे समय से समस्या बना हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि जिले के लिए पीएम ई-बस योजना से बसों की मांग की गई थी। केंद्र से इस मांग पर राज्य को प्रस्ताव मिला था। इसमें यह कहा गया कि जो भी एजेंसी बसें चलाएगी, उसे किराये से होने वाली आय और खर्च के बीच के अंतर का वहन करना होगा। जिले के हिसाब से यह खर्च शासन को देना पड़ता। शासन स्तर से इंकार भी हो गया था, लेकिन जरूरत को देखते हुए तीनों प्राधिकरणों ने प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए कहा। अब तक तैयार हुई योजना में ये बसें ज्यादा बड़ी न रखकर 9 व 12 मीटर की सिंगल फ्लोर रखी गई हैं, इन्हें लेकर जो फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार हुई है उसके हिसाब से तीनों प्राधिकरण क्षेत्रों में आय और खर्च के बीच के अंतर के तौर पर करीब 62 रुपये प्रति किलोमीटर प्राधिकरण को देने होंगे। टेंडर प्रस्ताव के तैयार हुए प्रारूप में इस खर्च पर प्राधिकरण से सहमति या आपत्ति-सुझाव मांगे गए हैं। प्राधिकरणों ने इस पर मंथन शुरू कर दिया है। प्राधिकरण ने अपनी सलाहकार एजेंसी से इस योजना पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। एजेंसी प्रस्तावित खर्च पर बसों की उपयोगिता को लेकर रिपोर्ट देगी।

मेट्रो को मिलेगी फीडर सेवा, ग्रेनो वेस्ट व गाजियाबाद भी जुड़ेंगे
शहरवासियों के साथ नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन के लिए भी फीडर सेवा के तौर पर बस का संचालन करवाना जरूरी है। ऐसा होने से एक्वा मेट्रो में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। साथ ही, नोएडा और ग्रेनो वेस्ट के बीच बड़ी आबादी का आवागमन होता है। ग्रेनो वेस्ट के लिए भी बस नोएडा से ही चलेंगी। इससे नोएडा के सेक्टर-52 से 121 तक विकास मार्ग व डीएनडी से नोएडा एलिवेटेड रोड होते हुए पर्थला तक की सड़क पर वाहनों का दबाव भी कम होगा। इसी तरह तैयार हुए टेंडर प्रस्ताव में गाजियाबाद को भी इस बस सेवा के जरिए नोएडा से जोड़ने की बात शामिल है।

Noida News:

यहां से शेयर करें