Noida News: रामलीला मैदान में होने वाली ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली की तैयारियों की समीक्षा

Noida News: पार्टी कार्यालय इंदिरा भवन में राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद प्रियंका गांधी ने गुरुवार को आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ महा रैली की तैयारियों को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों की समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक के दौरान गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला, प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम नागर और महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव से प्रियंका गांधी ने जिला एवं शहर संगठन की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकतार्ओं को सक्रिय रूप से जुटने का आह्वान किया।
प्रियंका गांधी ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ चुनावों की नहीं है, यह देश और संविधान को बचाने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता रैली को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाए और यदि किसी कार्यकर्ता को शासन द्वारा परेशान किया जाता है तो पार्टी इसका कड़ा विरोध करेगी।
बैठक में प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव, पीसीसी सदस्य दिनेश अवाना, प्रवक्ता अनिल यादव, प्रभारी नरेश भाटी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Greater Noida News: दादरी में 50 करोड़ की परियोजनाओं का विधायक ने किया शिलान्यास

यहां से शेयर करें