Noida News: डिफाल्टर बिल्डरों के आवंटन रदद करने की तैयारी
मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने उप पट्टा पर लेख की प्रगति को लेकर की बैठक
Noida News:नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने उन बिल्डरों पर कराईवाई करने की बात कही है जो प्राधिकरण का बकाया देने में डिफाल्ट कर रहे है। अब ऐसे सभी बिल्डरों को चिन्हित करके उनके आंवटन रदद किये जाएंगे। हालांकि इस असर बायर्स पर नही पड़ेगा क्योकि बिल्डर वे वे सभी फलेट सील होगे जो बिके नही है। सोमवार को ग्रुप हाउसिंग विभाग की देय दाताओं एवं फ्लैट क्रियाओं के पक्ष में पट्टा परलेख निष्पादित किए जाने की प्रगति एवं रिसेडुलमेंट पॉलिसी एवं वर्तमान में गतिमान ग्रुप हाउसिंग योजना की प्रगति की अधिकारियों के साथ समीक्षा की।
यह भी पढ़े : Greater Noida News, जिला उपभोक्ता फोरम का फैसला भ्रामक: प्राधिकरण
Noida News:मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उप पट्टा पर लेख को गति प्रदान करने हेतु आम्रपाली कोर्ट रिसीवर एवं जिन बिल्डरों एवं आवासीय फ्लैट वार उप पट्टा परलेख की अनुमति प्रदान की गई है उसके लिए अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं विशेष कार्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है। सीईओ ने प्राधिकरण द्वारा देयता की वसूली हेतु डिफाल्टर बिल्डर, आवंटी किसी भी देय दाता का भुगतान नहीं किया जा रहा है। उनके खिलाफ लीज डीड एवं अन्य शर्तों के अनुसार कार्रवाई की जाए।