Noida News : पुलिस कमिश्नर ने किया दो पिंक बूथ का शुभारंभ

  • महिलाओं को त्वरित पुलिस सहायता में पिंक बूथ निभाएगा अहम भूमिका: लक्ष्मी सिंह

Noida News : नोएडा। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Lakshmi Singh) ने मंगलवार को थाना फेस-2 व थाना सेक्टर-49 नोएडा क्षेत्र के गेझा और बरौला में पुलिस पिंक बूथ का शुभारंभ किया। साथ ही पुलिस कमिश्नर ने बच्चों को बैग, किताब, पानी की बोतल, टिफिन वितरीत किए। उन्होंने महिलाओं को पुलिस पिंक बूथ (police pink booth) में निडर होकर अपनी शिकायत करने के लिए प्रेरित किया

Noida News :

यह भी पढ़ें:- Delhi LG:मच्छरों की ब्रीडिंग को देखते हुए स्वच्छता का किया जाए इंतजाम: वीके सिंह

उन्होंने कहा कि पुलिस पिंक बूथ का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराना है। इन बूथ पर महिला पुलिस कर्मी ही तैनात होगीं, जिससे शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं को अपनी परेशानी बताने में किसी प्रकार की हिचक महसूस नहीं होगी। महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करने में पुलिस पिंक बूथ की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। पुलिस पिंक बूथ के माध्यम से महिलाओं/बालिकाओं को एक ऐसा स्थान भी उपलब्ध कराना है। जहां वह विशेष परिस्थिति, क्षणिक विश्राम या प्राथमिक उपचार में उपयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में पुलिस पिंक बूथ की संख्या 6 हो गई है। महिलाओं की सुरक्षा एवं उन्हें सशक्त करने की ओर एक और सराहनीय कदम है।  police pink booth

यह भी पढ़ें:- Lok Sabha Elections: …और जब शुरू हुआ लोकतंत्र ने कराया अपनी ताकत का अहसास

Noida News :

इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार, डीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव, डीसीपी मुख्यालय विशाल पांडेय, डीसीपी नोएडा हरीश चंदर, डीसीपी एफआरओ/लाइन रामबदन सिंह, एडीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी, एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया, एसीपी सेंट्रल नोएडा प्रथम पवन गौतम ,एसीपी महिला सुरक्षा वर्णिका सिंह, एसीपी नोएडा-3 सौरभ श्रीवास्तव मौजूद रहे। Noida News :

Noida News :

यहां से शेयर करें