Noida News: चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर-63 पुलिस और स्नैचिंग करने वाले बदमाश के बीच हुई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश दीपक राय पुत्र सोम प्रकाश राय निवासी ग्राम बालूशासन, जिला संत कबीर नगर वर्तमान पता आश्रम वाली गली, छिजारसी बहलोलपुर अंडरपास के पास सर्विस रोड से सटे हुए ग्रीन बेल्ट से गिरफ्तार किया गया है। बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर की थी। जिसपर पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। बदमाश के कब्जे से 6 स्नैचिंग किये हुए मोबाइल फोन, चोरी की मोटरसाइकिल (फेज वन मयूर विहार, दिल्ली से चोरी), 1 अवैध तमंचा .315 बोर मय 1 जिंदा व 1 खोखा कारतूस बरामद हुए है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। एडीसीपी का कहना है कि अभियुक्त शातिर किस्म का अंतर्राज्यीय चोर/मोबाइल स्नैचर है। अभियुक्त के विरुद्ध 20 अभियोग दिल्ली तथा 10 अभियोग नोएडा में दर्ज है। अभियुक्त के कब्जे से बरामद मोबाइल में से 01 मोबाइल एक पत्रकार का मिला है जो अभियुक्त द्वारा दिनांक 01.09.2024 को रात्रि में सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन के पास से स्नैच किया गया था। जिसके संबंध में थाना सेक्टर-63, नोएडा पर एफआईआर है। अभियुक्त से बरामद अन्य मोबाइल फोन के संबंध में भी जानकारी की जा रही है।
यह भी पढ़े : Greater Noida: जिला जज के निर्देश, लोक अदालत में अधिक से अधिक वादो का हो निस्तारण