Noida News: भंगेल CHC में 10 दिन से कुत्ते-बंदर के काटे मरीज भटकने को मजबूर

Uttar Pradesh News

Noida News: सेक्टर-110 और उससे सटे इलाकों में कुत्ते, बिल्ली और बंदरों के काटने के बढ़ते मामलों के बीच भंगेल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पर एंटी रेबीज वैक्सीन (ARV) की सिरिंज की किल्लत से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीते 10 दिनों से सिरिंज न होने के कारण मरीजों को इलाज के लिए सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल भेजा जा रहा है, जहां उन्हें लंबी कतारों और अतिरिक्त खर्च का सामना करना पड़ रहा है।

Noida News:

जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहा विभाग

स्थानीय निवासी ओमप्रकाश, जिन्हें कुत्ते ने काट लिया था, जब भंगेल सीएचसी पहुंचे तो वहां उन्हें सिर्फ यह कहकर लौटा दिया गया कि “सिरिंज खत्म हो गई हैं।” मजबूर होकर उन्हें जिला अस्पताल जाना पड़ा। ओमप्रकाश का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से न सिर्फ जान जोखिम में पड़ रही है, बल्कि आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।

Noida News: अस्पताल की भीड़, जेब पर बोझ

जिला अस्पताल में रोजाना भारी भीड़ देखने को मिल रही है। सोमवार को 250 से अधिक मरीजों ने एआरवी डोज लगवाई, जिनमें सोनू, दीपक, सीमा, नोनू समेत कई मरीजों ने इलाज में हुई परेशानी की बात कही। इनमें से कई ने निजी साधनों से सफर कर इलाज कराया, जिससे उनका आवागमन और समय दोनों बर्बाद हुआ।

 उच्च अधिकारियों पर उठे सवाल

स्वास्थ्य विभाग को पहले से सिरिंज की मांग की गई थी, लेकिन समय पर आपूर्ति नहीं होने से सवाल उठने लगे हैं कि आखिर जिम्मेदार अधिकारी कब तक ऐसे मामलों में “आवेदन की प्रक्रिया” का बहाना लेकर चुप्पी साधे रहेंगे?

 देर से भेजीं गईं सिरिंज, लेकिन भरोसा कायम नहीं

इस बीच, जिला पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. अमित कुमार ने जानकारी दी है कि भंगेल सीएचसी को 2000 सिरिंज भेज दी गई हैं और अब मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि देरी से जागना विभाग की आदत बन चुकी है, जिससे आम जनता की सुरक्षा दांव पर लगती है।

Noida News:

यहां से शेयर करें