Noida News: तीन दिन बाद जिला अस्पताल की ओपीडी खुली, बढ़े बुखार और खांसी के मरीज
1 min read

Noida News: तीन दिन बाद जिला अस्पताल की ओपीडी खुली, बढ़े बुखार और खांसी के मरीज

Noida News:नोएडाः बदले मौसम के बीच और तीन दिन बाद जिला अस्पताल की ओपीडी खुलने पर सोमवार को बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। जल्दी नंबर के लिए पर्ची काउंटर पर लोगों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई, लेकिन सुरक्षा गाडौँ ने बीचबचाव कराकर उन्हें शांत कराया। वहीं, फिजिशियन के पास ओपीडी में भी बुखार, खांसी और अन्य परेशानियों के मरीज बढ़ गए हैं। दिनभर अस्पताल में लोगों की भीड़ रही।

Noida News:

फिजिशियन डा. अनुराग सागर ने बताया कि मौसम बदलने की वजह से लोगों में बुखार, खांसी, जुकाम और अन्य परेशानी की शिकायत बढ़ गई है। एक दिन की ओपीडी में 250 से 300 मरीज चेकअप कराने पहुंच रहे हैं, जिनमें डेंगू के लक्षण नजर आते हैं। उनका जिला अस्पताल में ही सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाता है। अभी बुखार के मरीज आठ से दस दिन में ठीक हो जा रहे हैं, लेकिन पिछले दिनों स्थिति ज्यादा बढ़ी हुई थी। लोगों में 15 से 18 दिन में बुखार उतर रहा था। उन्होंने लोगों से अपील की कि बाहर का खाना या जंक फूड बिल्कुल बंद कर दें, अस्थमा के मरीज एसी, कूलर का प्रयोग न करें, ठेले और पैकेट के जूस नहीं पिएं।

Noida News:

Noida News:

अस्पताल में महिला को भर्ती कराने के लिए वसूले तीन हजार रुपये
जिला अस्पताल में एक महिला को भर्ती कराने के लिए तीन हजार रुपये की वसूली करने का मामला सामने आया है। अस्पताल के सुरक्षा अधिकारी ने महिला की शिकायत पर आरोपित को पकड़ लिया। उसके माफी मांगने पर मरीज को पैसे दिलाकर उसे छोड़ दिया। सुरक्षा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि नोएडा के एक गांव में रहने वाली रोजी नाम की मरीज ने शिकायत दी कि उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पड़ोसी रजिया ने तीन हजार रुपये वसूले हैं। इतना ही नहीं, अब अस्पताल में बेड और डाक्टरों की फीस के बहाने दो हजार और मांगे जा रहे हैं। उन्होंने तुरंत शिकायत का संज्ञान लिया और आरोपित रजिया को बुलाकर पकड़ लिया। उनका कहना था कि आरोपित महिला बुजुर्ग थी और वह बार-बार माफी मांग रही थी। लेकिन उन्होंने रोजी को उससे रकम वापस दिला दी। महिला रोजी अस्पताल से छुट्टी होने पर घर चली गई है। उसने कानूनी कार्रवाई से इन्कार किया था।

Noida News:

तीन दिन में मिले डेंगू के 23 मरीज, हुआ एंटी लार्वा का छिड़काव
डेंगू के डंक का प्रभाव कम नहीं हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग को तीन दिन में डेंगू के 23 मरीज मिले हैं। सभी की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर संपर्क किया है। हालांकि, किसी भी मरीज की स्थिति गंभीर नहीं है। बावजूद इसके टीम ने मरीजों के घर के बाहर और आसपास एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया है। सितंबर माह में स्वास्थ्य विभाग ने पांच लाख से ज्यादा घरों का सर्वे किया, जिनमें से 5238 जगह पर लार्वा मिला था। अब वहां स्थिति ठीक है।

जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा का कहना है कि तीन दिन में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में विभिन्न जगह पर 23 मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले हैं। अभी तक जनपद में कुल मरीजों की संख्या 200 के पार हो गई है। लोगों से कूलर, मोटर या अन्य जगह पर पानी जमा नहीं होने देने की अपील भी करते हैं। फिलहाल स्थिति सामान्य है।

Noida News:

यहां से शेयर करें