Noida News: महाशिवरात्रि के मौके पर आज नोएडा, ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने मंदिरों के बाहर और अंदर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए। इतना ही नहीं बीती रात डीसीपी नोएडा हरिश्चंद्र ने विभिन्न मंदिरों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
सेक्टर 19 स्थित सनातन धर्म मंदिर में डीसीपी और थाना प्रभारी सेक्टर 20 पहुँचे और उन्होंने यहाँ मंदिर कमेटी के साथ साथ पुजारी से बातचीत की। वहीं थाना सकता 58 प्रभारी ने भी पुलिस फोर्स के साथ अलग अलग मंदिरों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है।
Noida News:महाशिवरात्रि के मौके पर कोई व्यक्ति किसी भी तरह की हरकत नकारे इसका पूरा ख्याल रखा गया। आज सुबह से जिलेभर के अधिकतर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, तो वहीं पुलिस ने भी सुरक्षा के लिए घेरा बनाया हुआ था।
पुलिस हर आने जाने वाले व्यक्ति पर नजर बनाए हुए है। वही एसीपी रजनीश वर्मा ने सेक्टर दो स्थित लाल मंदिर के साथ साथ अन्य मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था की खुद कमान सँभाली।