Noida News: मां-बेटी के अश्लील फोटो वायरल किए, अब FIR

Noida News। सेक्टर-51 क्षेत्र निवासी महिला और उनकी बेटी के फोटो एक व्यक्ति ने अश्लील बनाकर फेसबुक पर वायरल कर दिए। आरोपी पीड़िता को उसकी जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दे रहा है। पीड़ित परिवार ने सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि मोहल्ला सराय हकीम थाना मन्ना देवी जनपद अलीगढ़ निवासी राजवीर सक्सेना उर्फ डेनी ने उनके पूरे परिवार का जीना मुश्किल कर दिया है। राजवीर सक्सेना उर्फ डेनी ने अपनी फेसबुक आईडी पर उसकी पत्नी और बेटी के अश्लील फोटो अपलोड कर दिए हैं।

यह भी पढ़े : Noida News: किसानों को आंदोलन लाया रंगः अब ये शर्तें होगी पूरी, धरना हुआ समाप्त

 

इसके साथ ही आरोपी व्हाट्सऐप पर उसकी पत्नी और बेटी के फोटो को एडिट कर उन्हें वायरल कर रहा है। आरोपी आए दिन व्हाट्सऐप पर मैसेज कर उसके परिवार को जिंदगी बर्बाद करने की धमकी देता है। आरोपी की धमकी से उनका पूरा परिवार डरा हुआ है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी द्वारा उसकी पत्नी और बेटी के फेसबुक पर पोस्ट किए गए अश्लील फोटो की वजह से उसकी काफी बदनामी हो रही है। इसकी वजह से वह और उनका पूरा परिवार मानसिक प्रताड़ना झेल रहा है। पीड़ित ने आरोपी द्वारा भेजे मैसेजों के स्क्रीनशॉट भी पुलिस को उपलब्ध कराए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आईपी एड्रेस के जरिए आरोपी की तलाश की जा रही है।

यहां से शेयर करें