Noida News : नोएडा । थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा दुकानो के शटर काटकर महंगे प्रोटीन/सप्लीमेंट चोरी करने वाले गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार किये है। आरोपियों में धीरेन्द्र उर्फ सुनील पुत्र राम जन्म कुश्वाहा निवासी गांव मुंगढेला खुर्द प्लाट नं0 46 थाना नजफगढ नई दिल्ली हाल पता गांव सिलोकरा गुडगांव थाना सेक्टर 40 गुडगांव।
Noida News :
सुलतान पुत्र लल्लू बक्स निवासी गांव फरीदपुर ऊचा मौहल्ला नई बस्ती भूरेखा गोटिया थाना फरीदपुर जिला बरेली, मौ0 असलम पुत्र अफसर हुसैन निवासी गांव फरीदपुर ऊचा मौहल्ला नई बस्ती भूरेखा गोटिया थाना फरीदपुर जिला बरेली, मौ0 शाकिर पुत्र हिमायत निवासी निवासी गांव फरीदपुर ऊचा मौहल्ला नई बस्ती भूरेखा गोटिया थाना फरीदपुर जिला बरेली को एफएनजी रोड सेक्टर 112 से गिरफ्तार किया गया है, कब्जे से भारी मात्रा में प्रोटीन के डब्बे ( कीमत लगभग 09 लाख रुपए), 01 लेपटॉप, घटना में प्रयुक्त चोरी की मारूती ईको कार, 01 मारूती अल्टो कार आदि बरामद।
27 सितंबर 2023 को वादी ने सूचना दी कि उनकी सेक्टर-117 स्थित जिम प्रोटीन/सप्लीमेंट की दुकान से अज्ञात चोरो द्वारा शटर काट कर रात्रि के समय प्रोटीन/सप्लीमेंट चोरी कर लिये है। गैंग लीडर धीरेंद्र उर्फ सुनील पुत्र राम जन्म कुशवाहा नजफगढ़ दिल्ली में जिम प्रोटीन/सप्लीमेंट की दुकान चलाता है, एनसीआर क्षेत्र में रैकी कर इस प्रकार की दुकान को चिन्हित कर लेता है, फिर अपने गैंग के सदस्यों को एकत्र कर रात्रि के समय गैस कटर से शूटर/तालो को काटकर योजना पर तरीके से प्रोटीन/सप्लीमेंट चोरी कर ले जाते हैं और अपनी दुकान से विभिन्न स्थानों पर बेचते एवं सप्लाई करते हैं।
Noida News: बांस-बाली मार्केट आग, बाल बाल बचीं कई जान
Noida News :