Noida News: दीवाली, छठ पर हल्के वाहनों की नो एंट्री पुलिस का उचित कदम नहीं : व्यापारी

Noida News:

Noida News: नोएडा: शहर में 30 हजार उद्योग हैं, 200 बाजारों में 10 हजार से अधिक व्यापारी हैं। इन पर यातायात पुलिस की ओर से लागू नो एंट्री का सीधा असर पड़ रहा है। जबकि पहले से शहर में भारी और मध्यम वाहनों पर नो एंट्री का समय निर्धारित है। ऐसे में हल्के माल वाहनों पर नो एंट्री का समय सुबह सात से 11 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक करना उचित कदम नहीं है। व्यापारी वर्ग इसका पुरजोर विरोध कर रहा है। यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया, जब महत्वपूर्ण पर्व धनतेरस, दीवाली, छठ नजदीक है। उपभोक्ताओं तक त्योहारी सीजन में सामान की उपलब्धता करना मुश्किल हो रहा है। इससे भारी अव्यवस्था उत्पन्न हो रही है।

Noida News:

यातायात विभाग द्वारा यह निर्णय जनहित में नहीं लिया गया है, जिसे तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। यदि आदेश वापस नहीं लिया तो हम सड़क पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होंगे। मंगलवार नोएडा टेक्निकल एसोसिएशन और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा की एक संयुक्त बैठक सेक्टर-5 स्थित हरौला बाजार में हुई, जिसमें यातायात पुलिस के फैसले को लेकर चर्चा की गई। टेक्निकल एसोसिएशन अध्यक्ष राम अवतार सिंह ने कहा कि डीसीपी यातायात ने पुलिस अधिनियम 1861 की धारा 31 के तहत अधिकारों का उपयोग कर हल्के माल वाहक वाहनों पर प्रतिबंध लगाया है। जबकि त्योहारी सीजन में कई ऐसे महत्वपूर्ण कार्य जैसे टेंट डेकोरेशन, लाइट डेकोरेशन, फ्लावर डेकोरेशन, जेनरेटर, कैटर्स जैसी सुविधाएं अति आवश्यक हैं, जो इमरजेंसी जैसी सुविधा के अंतर्गत आते हैं। इसके अलावा गृह प्रवेश, जन्मदिन, शादी समारोह, रिशेप्सन, अंतिम संस्कार, सामाजिक उत्सव, राजनीतिक रैलियां, शासकीय और प्रशासनिक कार्यक्रमों के आयोजन में हल्के वाहनों का प्रयोग किया जाता है। प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा नोएडा में 24 घंटे में 10 घंटे नो एंट्री लगाया जाना समझ से परे है। नई व्यवस्था में नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर 14-ए फ्लाईओवर से परी चौक तक दोनों दिशाओं में उद्योग मार्ग पर सेक्टर 14-ए फ्लाईओवर से गोल चक्कर होते हुए झुंडपुरा तिराहे तक, एमपी वन पर डीएनडी से सेक्टर-57 चौराहे तक, एमपी टू पर फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 60 अंडरपास होकर दस तिराहे तक और डीएससी तिराहे पर ओखला वैराज पुल से किसान चौक तक हल्के माल वाहकों के प्रवेश पर रोक लगाई है। वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी ने कहा कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 33 रास्तों पर सुबह-शाम व्यस्त समय में हल्के मालवाहक वाहन नहीं चल सकते हैं. यह व्यवस्था पिछले बुधवार से लागू है। मौके पर महामंत्री दिनेश महावर, राधेश्याम गोयल, सत्यनारायण गोयल, मूलचंद गुप्ता, संदीप चौहान, महेंद्र कटारिया, सोहन वीर, सोनू कुमार, सुभाष त्यागी, वीरपाल, ओमपाल शर्मा, अंकित कौशिक, पीयूष वालिया, विपिन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Noida News:

यहां से शेयर करें