Noida News:आठ लाख की दवा के साथ नाइजीरियाई नागरिक पकड़ा

Noida News। औषधि निरीक्षक एवं बीटा टू थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा टीम ने संयुक्त रूप से आठ लाख की एंटी कैंसर एवं अन्य औषधि दवा के साथ एक नाईजीरियन को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े : Noida Samajwadi Party: आश्रय गुप्ता-विकास यादव ने बूथ कमेटियों का किया निरीक्षण

औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने बताया कि पूछताछ में नाइजीरियाई नागरिक ने कहा कि सभी औषधियों को भागीरथ पैलेस की एक फर्म दिल्ली से बिल पर क्रय किया गया है, जिनके क्रय बिल प्रस्तुत किए गए। औषधि को बिना परमिशन के नाइजीरिया ले जाया जाना था, जिनके एक्सपोर्ट अभिलेखों को प्रस्तुत नहीं किया गया। पुलिस ने मौके से ही चार एंटी कैंसर औषधि के नमूने संगृहीत किए और शेष 20 तरह की औषधि को जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि औषधि की कुल कीमत करीब 8 लाख है।

यहां से शेयर करें