Noida News: नोएडा से संचालित एक बड़े पॉर्न कंटेंट रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में सामने आया कि इस अवैध धंधे का नेटवर्क साइप्रस समेत यूरोप और अफ्रीका के कई देशों तक फैला हुआ है। यह गिरोह अश्लील वेबसाइटों के लिए पॉर्न कंटेंट तैयार कर विदेशी कंपनियों को बेचता था। ईडी ने इस मामले में नोएडा सेक्टर-105 के सी ब्लॉक स्थित एक कोठी पर छापा मारा, जहां से उज्जवल किशोर और उसकी पत्नी नीलू श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया। यह दंपती सुबदीगी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के माध्यम से अवैध गतिविधियां चला रहा था। कोठी के अंदर एक स्टूडियो बनाकर पॉर्न वीडियोज शूट किए जाते थे। छापे में लाखों की नकदी और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए।
Noida News:
विदेशी फंडिंग और हवाला कनेक्शन
ईडी की जांच में 15.66 करोड़ रुपये की अवैध विदेशी फंडिंग का खुलासा हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि यह धनराशि हवाला के जरिये भारत लाई गई। आरोपी दंपती ने मार्केट रिसर्च, जनमत संग्रह और विज्ञापन के नाम पर विदेशों से पैसे प्राप्त किए और गलत पर्पज कोड का उपयोग कर यह रकम अपने खातों में डाली।
पड़ोसियों की आशंका और जांच की योजना
कोठी के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि वहां गेट तभी खुलता था जब युवतियां आती थीं, और कैमरा एवं अन्य उपकरण लेकर लोग लगातार आते-जाते रहते थे। हालांकि, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि वहां पॉर्न वीडियो शूट किए जा रहे हैं। छापेमारी के दौरान तीन युवतियों को भी वहां से निकाला गया, जिनके बयान दर्ज किए गए हैं।
Noida News:
पॉर्न पर प्रतिबंध और बढ़ती लत
भारत में पॉर्न निर्माण, वितरण और प्रदर्शन पर प्रतिबंध है, फिर भी यह दुनिया में तीसरा सबसे ज्यादा पॉर्न देखने वाला देश है। 2018 में सरकार ने 850 पॉर्न वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन नई वेबसाइटें और अन्य डिजिटल माध्यमों से यह कंटेंट लगातार उपलब्ध हो रहा है।
आगे की कार्रवाई
नोएडा पुलिस ने जिले के सभी स्टूडियो अपार्टमेंट की जांच करने की योजना बनाई है। प्रत्येक स्टूडियो के संचालन की जानकारी प्रशासन को देनी होगी। गिरफ्तार दंपती के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के नामों का जल्द खुलासा होने की संभावना है।