Noida News: विद्युत विभाग के एससी का एनईए ने किया स्वागत
1 min read

Noida News: विद्युत विभाग के एससी का एनईए ने किया स्वागत

Noida News:शहर में विद्युत की समस्या और उनके समाधान को लेकर उद्योगपति हमेशा सजग रहते है। आज एनईए का एक प्रतिनिधिमण्डल वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश जोनेजा के नेतृत्व में नवनियुक्त अधीक्षण अभियंता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल-प्रथम विवके कुमार से सैक्टर-18 स्थित उनके कार्यालय में मिला । इस दौरान हरीश जोनेजा ने विवेक कुमार को पौधा भेंट कर उनका नोएडा में अधीक्षण अभियंता का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। हरीश जोनेजा ने अधीक्षण अभियंता को अवगत कराया कि औद्यौगिक सैक्टरों में बार-बार ट्रिपिंग हो रही है। जिसके कारण उत्पादन प्रभावित हो रहा है । कई स्थानों पर पेड़ो की टहनियों विद्युत तारों से टकरा रही रही है। जिसके कारण दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है। अतः विभाग में मूलभूत सुविधाओं को दुरस्त किया जाए तथा पेड़ो की छटाई करवाई जाए । अधीक्षण अभियंता ने आश्वासन दिया कि बार-बार हो रही ट्रिपिंग को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। जहाँ भी विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं उन्हें शीघ्र ही बदल दिया जाएगा तथा जिन स्थानों पर पेड़ों की टहनियाँ विद्युत तारों से टकरा रही है उनकी छटाई करवा दी जाएगी ।
ये लोग रहे मौजूद
प्रतिनिधिमण्डल में एनईए के कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन, उपाध्यक्ष आरएम जिंदल, उपाध्यक्ष मोहन सिंह, सुभाष जावा, सचिव राहुल नैययर, सचिव विरेन्द्र नरूला, सचिव राजन खुराना, सह कोषाध्यक्ष संदीप विरमानी के साथ-साथ असीम जगिया शामिल थे ।

 

यह भी पढ़ें: Lok Sabha में रवनीत बिट्टू और चरणजीत चन्नी के बीच वाद-विवाद

यहां से शेयर करें