Noida News: प्राधिकरण की नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन चुनाव संपन्न हो गए हैं। मतगणना भी हो चुकी है। राजकुमार पैनल ने बाजी मार ली है। बताया गया है कि राजकुमार पैनल ने भारी मतों से जीत हासिल की है। चौधरी राजकुमार का दावा था कि 80-20 का रेशियो का जीत का फासला रहेगा। उनका दावा बिल्कुल सही साबित हुआ है। राजकुमार पैनल ने एनईए के सभी पदों पर बहेतरीन जीत दर्ज की है। इस चुनाव में 870 मतदाता थे और मतदान के दौरान 809 वोट पड़े। राजकुमार को 668 तथा विमला देवी को 141 वोट मिले हैं।
Noidaयह भी पढ़े : Air Pollution: धुंध की चादर में घुट रही नोएडा की सांसे
सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में वोटों की गिनती के दौरान जैसे ही चौधरी राजकुमार को विजयी घोषित किया गया तो बाहर डीजे बजने लगा। चैधरी राजकुमार ने एनईए के चुनाव में चैथी हेट्रिक लगाई है। कर्मचारियों का विश्वास है कि चैधरी राजकुमार उनकी समस्याओं का प्राथिमिकता से निस्तारण करेंगे।