Noida News:धनतेरस पर नोएडा ग्रेटर नोएडा में जमकर धन की वर्षा हुई। जिस प्राकर एक दिन पहले दुकानदार मायूस थे उससे कही ज्यादा दुकानदारी हुई है। सोने-चांदी से लेकर ऑटोमोबाइल और बर्तन बाजार में जबरदस्त बिक्री देखी गई। दुकानदारों के अनुसार इस बार धनतेरस पर कारोबार ने 4000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। जिसमें जीएसटी पर मिली राहत का भी बड़ा रोल रहा। सबसे ज्यादा बिक्री ऑटोमोबाइल सेक्टर में देखी गई। परिवहन विभाग और शोरूम मालिकों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार धनतेरस पर जिले में 5000 से अधिक वाहन बिके। अकेले ऑटोमोबाइल सेक्टर में 2025 करोड़ का कारोबार हुआ।
1650 चार पहिया वाहनों और 3600 दो पहिया वाहनों बिके
बता दें कि जिले में शनिवार यानी धनतेरस के दिन 1650 चार पहिया वाहनों और करीब 3600 दो पहिया वाहनों की डिलीवरी हुई। शोरूम मालिकों के मुताबिक जीएसटी में हुए बदलाव की वजह से पिछले धनतेरस से करीब 20 प्रतिशत ज्यादा कारोबार हुआ। बर्तनों से लेकर सोने-चांदी की दुकानों पर दिनभर ग्राहकों की भीड़ नजर आई। सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील जैन ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार बिक्री में लगभग 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। लोगों ने सोने-चांदी के सिक्के, हल्के वजन की ज्वैलरी और गोल्ड बार खरीदे। वहीं, कई ग्राहकों ने इस बार सोने की जगह चांदी के बर्तन और सिक्कों को प्राथमिकता दी। सराफा संगठनों के मुताबिक इस बार जिले में करीब 4000 करोड़ का कारोबार हुआ है।
मार्केट्स हुई गुलजार
सेक्टर-18 स्थित मनोहर लाल ज्वेलर्स के निदेशक सुशील सिंघल ने बताया कि दिनभर ग्राहकों की भीड़ बनी रही। सबसे ज्यादा चांदी के सिक्के बिके इसके अलावा गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां और सोने के आभूषण की बिक्री अच्छी रही। इसी तरह सेक्टर-27 की इंदिरा मार्केट के व्यापारी सुमित कुमार ने बताया कि सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों को देखते हुए अच्छा कारोबार नहीं होने की आशंका थी, जो गलत साबित हुई। शनिवार सुबह से पहुंची ग्राहकों भीड़ ने धनतेरस के त्योहार को खास बना दिया। लोगों ने चांदी पर भरोसा जताया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के चेयरमैन नरेश कुच्छल और अध्यक्ष रामअवतार सिंह ने बताया कि इस बार बाजार में तेजी दिखी।
ग्रेटर नोएडा में भी लोगों ने जमकर खरीददारी की। यहां ज्यादातर पूजा सामग्री, लाइट्स, झाडू आदि की दुकानों पर काफी भीड़ रही। सबसे अधिक भीड़ बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक, झाड़ू की दुुकानों पर भीड़ रही। ग्रेटर नोएडा के जगत फार्म, तुगलपुर, एच्छर, रामपुर आदि मुख्य मार्केट में सुबह से ही लोग पहुंचने लगे। बर्तन की दुुकानों पर सबसे अधिक चम्मच, गिलास, कटोरी, थाली, प्रेशर कूकर आदि की बिक्री हुई। उधर जेवर, रबुपूरा और बिलासपुर के बाजारों में भी देर रात तक खरीदारों की भीड़ रही।
फ्लैटों की बुकिंग में आया उछाल
धनतेरस के दिन को शुभ माना जाता है। इसलिए 1000 से अधिक फ्लैटों की बुकिंग हुई है। ग्रेनो वेस्ट और ग्रेटर नोएडा में बिल्डरों के सेल्स कार्यालय पर काफी भीड़ रही। वहीं कई लोगों को फ्लैट का कब्जा भी मिला है। क्रेडाई वेस्टर्न यूपी के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता का कहना है कि धनतेरस के दिन बड़ी संख्या में खरीदारों को कब्जा दिया गया है। साथ ही बुकिंग में भी 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इस बार निवेशक भी बाजार में सक्रिय नजर आए।
यह भी पढ़ें: India v/s Australia Live: भारत के खराब शुरूआत, एक के बाद एक विकेट गिरे

