Noida News। सेक्टर-19 में प्रसिद्ध मूर्तिकार और पद्मभूषण स्वर्गीय राम सुतार के निधन पर नोएडा विधायक पंकज सिंह ने उनके आवास पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सुपुत्र अनिल सुतार एवं पूरे परिवार को इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी।
इस अवसर पर विधायक पंकज सिंह ने स्वर्गीय राम सुतार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश के प्रति उनके अमूल्य योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि राम सुतार भारतीय कला और संस्कृति के महान शिल्पकार थे, जिन्होंने अपनी अद्वितीय प्रतिभा से भारत को वैश्विक पहचान दिलाई। उन्होंने विशेष रूप से विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा, स्टैच्यू आॅफ यूनिटी, जो भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित है, के निर्माण का उल्लेख किया और कहा कि इस कार्य के माध्यम से राम सुतार ने देश को गौरवान्वित किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। कार्यक्रम में भाजपा नोएडा के महामंत्री चंदगीराम यादव, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा अमित त्यागी, महेश अवाना, ओमवीर अवाना, नीरज चौधरी, रवि यादव, बबलू यादव, गोपाल गौड़, संजय गोयल, सुरेंद्र नाहटा, दिनेश कृष्णण, भगत भाटी, शिवांश श्रीवास्तव, तुषार गोयल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: नववर्ष 2026: नोएडा बनेगा विकास, रोजगार और स्मार्ट सिटी का नया केंद्र

