Noida News: इन चोरो की हिम्मत देखिए स्कॉर्पियो को धक्का मार चोरी कर ले गए

Noida News: यूपी के नोएडा सेक्टर-122 गांव पर्थला खंजरपुर में घर के सामने खड़ी स्कॉर्पियो चोरी हो गई। हिम्मत देखिए कि चोरों ने इस वारदात को कैसे अंजाम दिया। दरअसल, सीसीटीवी फुटेज में दो लोग धक्का देते हुए स्कॉर्पियों को ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मामले में कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़े : Noida News: प्राचीन मंदिर से हनुमान मूर्ति हटाने गई प्राधिकरण टीम को उल्टे पैर दौड़ना पड़ा

 

पर्थला के रहने वाले पीड़ित धमेंद्र यादव ने पुलिस से शिकायत की है कि उन्होंने सोमवार की रात को घर के सामने स्कॉर्पियो खड़ी की थी। मंगलवार सुबह जब उन्होंने देखा तो स्कॉर्पियो गायब थी। घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज जब उन्होंने देखा तो दो लोग स्कॉर्पियो को धक्का देते हुए ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मामले में पुलिस जांच करते हुए चोरों की तलाश में जुटी है। ऐसे चोर कम ही देखने को मिलते है जो चोरी के दौरान वाहन चलाकर ले जाने की बजाय धक्का मार कर ले गए हो।

यहां से शेयर करें