Noida News: लेफ्टिनेंट विजयंत थापर का जन्मदिन शौर्य दिवस के रूप में मनाया

Noida News। 22 वर्ष की छोटी सी उम्र में अमर शहीद  लेफ्टिनेंट विजयंत थापर के शहादत के 25 वर्ष बाद, भी उनके परिवार ने हर्षोल्लास व जोश से उनका 47वां जन्मदिन शौर्य दिवस के रूप में मनाया। लेफ्टिनेंट विजयंत थापर चौक सेक्टर 52 पर उनके परिजन जिसमें कर्नल वी एन थापर (उनके पिता) उनकी माता श्रीमती तृप्ता थापर, छोटे भाई विजेंद्र थापर, भाभी रोली वह भतीजी वसुंधरा मौजूद रहे।  इसके साथ नवरत्न फाउंडेशन्स के अध्यक्ष डॉ. अशोक श्रीवास्तव, दिल्ली मेट्रो के सयुंक्त निदेशक ऋषि राज, कोलकाता की कलाकार श्रीमती कृष्णा देब, शिर्डी से विशेष रूप से आयी रूचि, मोहित के साथ विजयंत चौक के ट्रैफिक कांस्टेबल मुकुल नागर तथा परिवार के अन्य सदस्यों सांग मित्रगण उपस्थिति रहे।.  इस अवसर पर मिरांडा हाउस के एनसीसी कैडेट्स ने भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर अमर शहीद लेफ्टिनेंट विजयंत थापर को और उनकी शहादत को नमन किया ओर केक भी काटा ।

 

यह भी पढ़े : Noida News: मजबूती से चल रही है यूपी जोड़ो यात्रा: यतेन्द्र शर्मा

यहां से शेयर करें