Noida News: डूब क्षेत्र के फॉर्म हाउस में हो रही शराब पार्टियां, आबकारी विभाग के लिए बनी चुनौती, कार्रवाई का प्लान

Noida News: नोएडा और हरियाणा क्षेत्र में डूब क्षेत्र में हो रही शराब पार्टी आबकारी विभाग के लिए चुनौती बन गया है। चोरी छिपे हरियाणा की शराब ला कर यहाँ धड़ल्ले से पिलाई जा रही है। जिससे सीधे यूपी के राजस्व पर असर पड़ रहा है। इसे देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के शक्ति सदन गेस्ट हाउस में आबकारी आयुक्त यूपी की अध्यक्षता में राजस्व प्राप्तियों और प्रवर्तन कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण विभागीय संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन समीक्षा बैठक में डूब क्षेत्र में बने फार्म हाउस में शराब पार्टी, अवैध शराब की रोकथाम और हरियाणा बॉर्डर पर सख्ती बरतने के साथ अस्थायी बार लाइसेंस की निगरानी और स्थायी लाइसेंस की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया।

बैठक में मौजूद रहे पूरे मंडल के अफसर
बता दें कि बैठक में उप आबकारी आयुक्त मेरठ मंडल, जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद, सहायक आबकारी आयुक्त, और दोनों जनपदों के आबकारी निरीक्षक आदि मौजूद रहे। आबकारी कमिश्नर ने क्षेत्रवार राजस्व और प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने आबकारी निरीक्षकों को निर्धारित राजस्व लक्ष्य हासिल करने के लिए पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में संचालित एफएल-11 (अस्थायी बार लाइसेंस) की निगरानी कर इन्हें नियमानुसार स्थायी लाइसेंस में परिवर्तित करने का प्रयास करने को कहा। हरियाणा बॉर्डर पर विशेष ध्यान देते हुए आयुक्त ने फार्म हाउसों पर होने वाली पार्टियों की निगरानी और चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही थोक अनुज्ञापनों और बॉन्ड्स के माध्यम से अधिकतम इंडेंट लगाकर राजस्व लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। अन्य राज्यों की सीमाओं से लगे क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने और प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए भी अधिकारियों को प्रेरित किया गया। आबकारी कमिशनर और जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर ने सेक्टर-43 स्थित रिक्यूब मोनाड मॉल में नवीन एलएबी प्रीमियम रिटेल अनुज्ञापन समेत विभिन्न बार व रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया गया। कुछ कमियां पाई गई जिस पर विभाग ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

 

सलारपुर की आलीशान 50 इमारतों को प्राधिकरण का नोटिस: तोड़े नहीं तो चलेगा बुल्डोजर, महर्षि आश्रम पर भी कार्रवाई

यहां से शेयर करें