Noida News:। एक्सप्रेसवे थाना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रवार को एक सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाजिदपुर के पास पुश्ता रोड सेक्टर-135 के पास से एक ट्रक में छुपाकर लाई जा रही लाखों रुपए की अवैध शराब को पकड़ा है। इस दौरान पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 4512 पव्वे और 310 अंग्रेजी शराब की पंजाब मार्का बोतल बरामद हुई है।
यह भी पढ़े : कनाडा के पीएम Justin Trudeau का दावा, कुछ हफ्ते पहले दिये थे भारत सरकार को सबूत
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आबकारी विभाग की टीम और एक्सप्रेसवे थाना पुलिस की टीम ने एक सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए नोएडा के वाजिदपुर के पास पुश्ता रोड सेक्टर-135 के पास चेकिंग शुरू की थी। इस दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध ट्रक को रोका। पुलिस टीम ने ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस दौरान पुलिस ने मौके से दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शराब तस्करों की पहचान जातकौली, जिला बैशाली विहार 42 वर्षीय रंजीत कुमार और कटारी फट्टापुर, जिला बैशाली विहार निवासी 32 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में हुई है। जानकारी करने पर पता चला कि पकड़े गए आरोपी नोएडा में अवैध शराब का भंडारण करके बाद में बिक्री करते थे। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से उनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी करने में जुटी है।