Noida News: रेस्टोरेंट चलाना है तो 31 मई तक कर लें लाइसेंस, नही तो…

Noida News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब कोई भी रेस्टोरेंट या खाने का सामान बनाने और बेचने वाले बिना लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के अपना कारोबार नहीं कर सकेंगे। इसके लिए खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने 31 मई तक हर हाल में रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस लेने के निर्देश दिए हैं। यदि कोई नही कराता है तो उस पर कार्रवाई की जाएंगी।
सहायक आयुक्त खाद्य सर्वेश मिश्रा ने बताया कि जिले में जिन संस्थान का वार्षिक टर्नओवर 12 लाख से कम है, उनको रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। जबकि, 12 लाख से अधिक वार्षिक टर्नओवर वाले संस्थान को लाइसेंस जारी किया जाता है।

यह भी पढ़ें: नोएडा मीडिया क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को मिले सर्टिफिकेट, अध्यक्ष ने की कई बड़ी घोषणाएं

यहां से शेयर करें