Noida News: थाना फेज दो क्षेत्र में एक प्लास्टिक दाने से उत्पाद बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग अलग गयी। 17 गाड़ियों की मदद से आग को करीब पांच घंटे में बुझाया गया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई। यदि फायर सर्विस समय से काम नही करती तो कई लोगों की जान भी जा सकती थीै
सीएफओ प्रदीप कुमार चैबे ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 2 बजकर 53 मिनट पर सूचना मिली फेज दो के सी- 44 स्थित सती पॉलीप्लास्ट नामक प्लास्टिक के दाने से रैपर बनाने की कम्पनी के भूतल पर आग लग गई है। मौके पर दो गाड़ियां भेजी गईं।
देरी से मिली थी आग की सूचना
बता दें कि देरी सूचना मिलने के कारण आग पूरे फैक्ट्री परिसर में फैल गई थी। तत्काल आसपास के स्टेशन समेत गाजियाबाद से दो गाड़ियों को बुलाया गया। करीब पांच घंटे में आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया। गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई और कोई फंसा भी नहीं। उधर, पड़ोस की तीनों कम्पनियों तक भी आग को फैलने से रोका गया। आग का कारण कंपनी के बाहरी परिसर में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।