Noida News: पति के दूसरी महिला से थे संबंध इसलिए पत्नी ने दी जान, अब पुलिस करेगी ये कार्रवाई

Noida News।  महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पति समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज कराया गया। आरोपियों में ससुराल पक्ष के अलावा एक युवती भी शामिल है। राजस्थान के डींग निवासी सुनील कुमार ने शिकायत में बताया कि उनकी बहन रचना की शादी 11 साल पहले मथुरा निवासी देवेंद्र के साथ हुई थी। रचना और देवेंद्र सेक्टर-63 स्थित पेसिफिक कंपनी में काम करते थे।

यह भी पढ़े : राममय हुआ नोएडा: एआरटीओ कार्यालय में धार्मिक कार्यक्रम, बांटा प्रसाद

देवेंद्र की भाभी UP Police में कांस्टेबल है और उनकी तैनाती मथुरा में है। देवेंद्र और रचना बीते कुछ दिनों से उन्हीं के क्वार्टर में रह रहे थे। बीते दिनों रचना ने अपने भाई को बताया था कि उसके पति समेत ससुराल पक्ष के लोग उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करते हैं। दो बेटियां होने के कारण रचना को ससुराल वाले ताना देते हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि देवेंद्र के संबंध एक अन्य युवती सौम्या से भी थे। देवेंद्र और सौम्या अलग फ्लैट में रहते थे, जिसका रचना हमेशा विरोध करती थी। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने रचना से कहा कि अगर उसे लड़का नहीं हुआ तो देवेंद्र की शादी सौम्या से करा देंगे। लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर रचना ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में पति देवेंद्र, ससुर बृजमोहन, सास बृजलता, देवर हरेंद्र और युवती सौम्या के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

यहां से शेयर करें