Noida News:अस्पताल स्टॉफ करें मरीजों से अच्छा व्यवहार होना: बृजेश सिंह

Noida News:। सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। वे अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिले। उनसे बातचीत की और मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद फामेर्सी काउंटर पर गए। वहां लाइन में खड़े मरीजों से पूछा की दवा बाहर की मिल रही है या अस्पताल में। जवाब से संतुष्ट होने के बाद उन्होंने पैथोलॉजी लैब , आईसीयू और सामान्य वार्ड का निरीक्षण किया। इस मौके पर डीएम मनीष कुमार वर्मा, सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा और सीडीओ मौजूद रहे।
बता दे अस्पताल में 20 बेड का आईसीयू हाल ही में खोला गया है। प्रभारी मंत्री ने सीएमएस रेनु अग्रवाल और सीएमओ सुनील शर्मा को निर्देशित किया कि समय से डॉक्टर अस्पताल आए। अस्पताल स्टॉफ का मरीजों के प्रति व्यवहार बेहतर होना चाहिए। अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। दवाएं अस्पताल से ही मिले जो भी डॉक्टर बाहर की दवा लिखे उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए। इस दौरान उन्होंने आश्वस्त किया जो भी कमी है उसे दुरुस्त किया जाएगा।

यह भी पढ़े: Noida Police:आमजन की शिकायतों के निस्तारण में गौतमबुद्धनगर पुलिस फिर अव्वल

इसके बाद मरीजों से बातचीत की। उन्होंने मरीज से पूछा की कही ऐसा तो नहीं हमारे आने की जानकारी मिलते ही चादर बदली गई हो। दवाएं टाइम से मिल रही है रोजाना साफ-सफाई होती है कि नहीं। मरीजों के जवाब से वो संतुष्ट दिखे। उन्होंने मरीजों की बीमारी के बारे में पूछा। अधिकांश को प्लेटलेट्स डाउन होने और बुखार की समस्या बताई गई।

हार्ट फिटनेस जांच टीएमटी मशीन का किया शुभारंभ
हार्ट फिटनेस जानने के लिए ईसीजी और ईको टेस्ट भी होता है। टीएमटी यानी ट्रेडमिल टेस्ट के जरिए मशीन पर मरीज को दौड़ाकर उसके हार्ट पर दबाव दिया जाता है। इससे उसका स्टेमिना भी पता चलता है और हार्ट पंप कितनी तेजी से काम कर रहे हैं या धड़कन का पता चलता है। इसके अलावा इको जांच भी अस्पताल में होगी। इनका शुभारंभ प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने किया। दरअसल ये जांच निजी अस्पताल में काफी महंगी होती है। जिसको करा पाना लोगों के लिए मुश्किल है। सरकारी अस्पताल में सुविधा होने से मरीजों को काफी सहूलियत होगी।

यहां से शेयर करें