Noida News: शिल्प हाट में  में आज गृहमंत्री अमित शाह जनसभा को करेंगे संबोधित, ट्रैफिक डायवर्जनका ये है प्लान

Noida News: नोएडा सेक्टर-33 शिल्प हाट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 13 अप्रैल को आयोजित होने वाली जनसभा को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। शाम पांच बजे से छह बजे तक व वीवीआईपी, वीआईपी के शहर में मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक को रोक-रोक कर गुजारा जाएगा। वहीं कुछ मार्गों पर शाम पांच से छह बजे तक पूरी तरह से ट्रैफिक का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

यह भी पढ़ें: Greater Noida road accident: एक हादसे ने ली बाइक सवार तीन भाई बहन की जान, खुशी का माहौल हुआ गमगीन

दरअसल, 13 अप्रैल को सेक्टर-33 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा आयोजित होगी। केंद्रीय गृह मंत्री शाम छह बजे के करीब बॉटनिकल गार्डन में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके यहां से सड़क मार्ग से सेक्टर-33 शिल्पहाट तक पहुंचेंगे। डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि गृह मंत्री के आगमन व उनके कार्यक्रम के दौरान नोएडा शहर के बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर- 37, शशिचौक, सेक्टर 31-25 चौक, एनटीपीसी, इस्कॉन मंदिर व कार्यक्रम स्थल के आस-पास के मार्गो पर सुरक्षा एवं सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था की दृष्टि से शाम पांच बजे से छह बजे तक ट्रैफिक प्रतिबंधित या डायवर्ट किया जाएगा। कालिंदी कुंज से महामाया फ्लाईओवर और सेक्टर-37 की ओर आने वाले ट्रैफिक को सेक्टर-44 यूटर्न, छलेरा फ्लाईओवर से डायवर्ट कर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। उधर  भाजपा जिÞला कार्यालय पर 13 अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा को  लेकर बैठक की गई।  जिला प्रभारी प्रमोद गुप्ता, जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी, उपाध्यक्ष सेवानन्द शर्मा  ने कहा कि जनपद गौतमबुधनगर लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद डॉक्टर महेश शर्मा  के लिये विशाल जनसमर्थन रैली नोएडा में हो रही है रैली में  ज्यादा से ज्यादा लोग गाँवों सेक्टर से पहुँचेंगे। दादरी, जेवर विधानसभा के 11 मण्डलों से  120  बसों की व्यवस्था पार्टी द्वारा व अपनी निजी हजारों वाहनो से हजारों लोग एवं कार्यकर्ता जायेंगे उसके लिये मंडलों पर बैठक कर व्यवस्था बन गई है।  नोएडा में गृहमंत्री अमित शाह  के संबोधन को सुनने के लिये शाम को 4:00 बजे पहुँचेंगे ।

यह भी पढ़ें: C-Vigil App: आचार संहित उल्लंघन की शिकायत के 100 मिनट के अंदर होगी कार्रवाई

 

ट्रैफिक डायवर्जन
– सेक्टर-49 छलेरा-आगाहपुर से सेक्टर-18 की ओर जाने वाले ट्रैफिक को छलेरा-सेक्टर-37 अंडरपास के ऊपर से लेफ्ट टर्न कराकर महामाया फ्लाईओवर से गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
– सेक्टर 18 से सेक्टर-37 छलेरा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को बॉटनिकल गार्डन से पहले यूटर्न कर जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया मॉल के सामने से होते हुए गंतव्य की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
– सेक्टर 41 से शशि चौक गोलचक्कर की ओर जाने वाले ट्रैफिक को शशि चौक से पहले थाना सेक्टर-39 की ओर डायवर्ट कर भेजा जाएगा।
– एडोब चौराहा से एनटीपीसी, ईस्कॉन मंदिर की ओर जाने वाले ट्रैफिक को एनटीपीसी अंडरपास से होकर आगे भेजा जाएगा।
– सेक्टर- 60 से एलिवेटिड रोड होकर इस्कॉन मंदिर की ओर उतरने वाले लूप पर ट्रैफिक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यहां से ट्रैफिक को सीधे सेक्टर-18 की तरफ भेजा जाएगा।
– गिझौड़ चौक से इस्कॉन मंदिर की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर-57 की डायवर्ट कर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
– थाना फेस-तीन, सेक्टर- 67 से एलिवेटड रोड होकर सेक्टर 18 की ओर आने वाला ट्रैफिक सेक्टर-60 अंडरपास के ऊपर से बांयी तरफ मुड़कर सेक्टर-71, 52 होकर गंतव्य की तरफ जा सकेगा।
– बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर- 37 से जीआईपी मॉल की ओर जाने ट्रैफिक को अटटा चौक से सेक्टर-18 की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
खुर्जा और बुलंदशहर से जनसभा में ऐसे पहुंचें
जनसभा में आने वाले वाहनों के जनसभा तक पहुंचने के लिए कुछ मार्ग ट्रैफिक विभाग ने सुझाए हैं। जिनका उपयोग कर जनसभा तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।
– खुर्जा, सिकंद्राबाद, बुलंदशहर की ओर से आने वाले वाहन दादरी से लाल कुआं होकर सेक्टर-62, मॉडल टाउन गोलचक्कर, सेक्टर-60 अंडरपास के ऊपर से बांयी ओर मुड़कर फेज तीन थाना से यूटर्न लेकर शाप्रिक्स मॉल से गिझोड़ चौक, अरावली चौकी के सामने से होकर समुमित्रा अस्पताल के सामने होकर एडोब के पास बनी पार्किंग में वाहन खड़ी कर सकेंगे।
हेल्पलाइन नंबर पर ले सकेंगे मदद
डायवर्जन के दौरान वाहन चालक नोएडा ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर मार्ग के बारे में जानकारी लेकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

यहां से शेयर करें