Noida News: दिलदहलाने वाला हत्याकांडः बुजुर्ग की धारदार हत्यार से हत्या,जानें शव को कहां फेंका

UP Crime:

Noida News: नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के कोंडली गांव में रहने वाले बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है। सिर और गले पर वार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। बुजुर्ग का शव गांव के बाहर रास्ते में पुलिया पर पड़ा मिला। मृतक के बेटे ने हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मूलरूप से छत्तीसगढ़ के जिला बिलासपुर के गांव चिरापरा के रहने वाले 60 वर्षीय नंदराम कोंडली गांव में किराये के मकान में परिवार के साथ रहते थे। वह मजदूरी करते थे। पुलिस के मुताबिक सोमवार की सुबह बुजुर्ग का शव जेपी अमन सोसाइटी से कोंडली गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर पुलिया के समीप पड़ा मिला। राहगीरों ने शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग के सिर और गर्दन पर चोट के निशान बने थे।

यह भी पढ़ें: प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन:पूर्व के मुख्यमंत्रियों के लिए अभिशप्त हुआ करता था गौतमबुद्धनगर, अफसर करते थे आकाओं को मालामाल

नॉलेज पार्क थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि मृतक के बेटे ने हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि, अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी है। हालांकि, पुलिस को अभी कोई पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगा है। पुलिस का दावा है कि जल्द हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

यहां से शेयर करें