Noida News। चैलेंजर्स ग्रुप द्वारा याथार्थ हॉस्पिटल के सहयोग से सेक्टर- 22 एवं 107 स्थित चैलेंजर्स की पाठशाला (नि:शुल्क शिक्षा केंद्र) पर छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जाँच के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने बच्चों की बीएमआई, नेत्ररोग, शारीरिक स्वास्थ्य, और दंतरोग की जांच की और उन्हें उनकी समस्याओं के सर्वोत्तम समाधान के लिए उपाय बताये। सीएसआर पार्टनर टेलस इंटरनेशनल इंडिया के समर्थन से, सभी विद्यार्थियों को लगभग 140 स्वच्छता किटें वितरित की गईं। संस्था की ओर से रश्मि परमार ने डॉक्टरों की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर डॉ गोविंद (जनरल फिजिशियल) डॉ हनी (नेत्र विशेषज्ञ), मुस्कान दूबे (दांत विशेषज्ञ), आयुष प्रताप सिंह (मैनेजर कॉरपोरेट), चैलेंजर्स ग्रुप अध्यक्ष प्रिंस शर्मा, गीतिका, रौशनी, नीतू, आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Greater Noida News: दहेज हत्या के मामले में पति-सास गिरफ्तार