Noida News: फर्जी फर्मों से 3.22 करोड़ रुपये की खरीद दिखाकर जीएसटी चोरी
1 min read

Noida News: फर्जी फर्मों से 3.22 करोड़ रुपये की खरीद दिखाकर जीएसटी चोरी

Noida News। राज्य जीएसटी विभाग गौतमबुद्ध नगर की अनुसंधान टीम ने नोएडा स्थित नामी कंपनी पर छापा मारा। जांच में फर्म द्वारा अलग-अलग वर्षों में फर्जी और निरस्त फर्मों से 3.22 करोड़ रुपये की खरीद दिखाकर जीएसटी चोरी की। जांच के बाद कंपनी मालिक ने 50 लाख रुपये राजकोष में जमा कराए। अपर आयुक्त राज्यकर जोन नोएडा चांदनी सिंह ने बताया कि फर्म कस्टम क्लीयरेंस और एजेंट के रूप में काम करती है। कंपनी आयातकों और निर्यातकों को रसद और कस्टम क्लीयरेंस की सेवा देती है। जांच में पाया गया कि फर्म ने अलग-अलग वर्षों में फर्जी और ऐसी फर्मों से 3.22 करोड़ रुपये की खरीद दिखाई, जिनका पंजीकरण पहले ही निरस्त किया जा चुका है।

यह भी पढ़े : नोएडा प्राधिकरण का चला बुलडोजर: विरोध के बीच खाली कराई 25 करोड़ की जमीन

 

फर्म की ओर से खरीद पर 58.07 लाख रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का दावा करते हुए उस आईटीसी का समायोजन अपनी करदेयता में कर लिया। कारोबारी को तथ्यों की जानकारी देने पर 50 लाख राजकोष में जमा कराया गया। देर रात तक इस कार्रवाई में अपर आयुक्त राज्यकर ग्रेड टू विवेक आर्या, संयुक्त आयुक्त योगेश विजय, उपायुक्त अंजेश बरनवाल, सहायक आयुक्त अजय कुमार श्रीवास आदि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें