Noida News: सरकारी सिस्टम दीमक की तरह चाट रहा भंगेल बाजार का कारोबार

Noida News:

Noida News: दादरी सूरजपुर छलेरा (डीएससी) रोड पर स्थित भंगेल बाजार 40 वर्ष पुराना है। तीन किलोमीटर लंबे बाजार में चार वर्ष पहले तक काफी रौनक थी। खरीदारों का सुबह से शाम तक जमावड़ा रहता था। बाजार की सड़क हमेशा जाम रहती थी। समस्या के समाधान के लिए प्राधिकरण ने 16 वर्ष पहले भगेल एलिवेटेड सड़क निर्माण की योजना बनई, जिसे 2020 में घरातल पर उतारने का काम शुरू हुआ। यह कसम आज तक अंजाम तक नहीं पहुंच सकर।

Noida News:

समस्या इतनी खड़ी कर दें कि बाजार का कारोवार खत्म होना शुरू हो गया। बाजार में संचालित तीन हजार दुकानों में से तीन सौ दुकानदारों ने अपना कारोबार बंद कर दिया। तमाम बैंक की शाखाओं ने बाजार से पलायन कर लिया। बस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के रूप में प्रतिवर्ष प्रदेश सरकार को राजस्व देने वाले भंगेल बाजार के तीन हजार व्यापारी सरकारी सिस्टम की मार से कराहने लगे हैं। बाजार से कारोबार पलायन को समस्या को लेकर शासन-प्रशासन तक व्यापारी अपनी गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई हल करने को तैयार नहीं। बाजार में चार वर्ष से सड़कों को नहीं बनाया गया।

सीवर की सफाई होती नहीं, गंदा पानी नालों से ओवरफ्लो कर सड़क पर वह रहा है। वहीं से गुजर कर व्यापारियों को कारोबार संचालित करना मजबूरी है। अब एलिवेटेड रोड के लिए तैयार किए गए पिलर कचरे के ढेर जमा करने का केंद्र बन चुके हैं। सड़क के बीच रेहड़ी ठेली, खोमचे बदलों ने अतिक्रमण कर लिया है। आश्चर्य करने वाली बात यह है कि समस्याओं से निजात पाने के लिए भंगेल व्यापार मंडल के नेतृत्व में यहां के व्यापारी दो बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। कई बार प्राधिकरण अधिकारी यहां का दौरा कर चुके हैं, पर समस्यां हल कराने में नाकाम रहे। गौतमबुद्धनगर प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने यहां की समस्याओं को हल कराने के लिए प्राधिकरण व सेतु निर्माण निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की, पर समस्या जस की तस है। इसी गांव के निवासी मनोज गुप्ता भाजपा नोएडा महानगर अध्यक्ष है। फिर भी बाजार बदहाल है।

Noida News:

यहां से शेयर करें