Noida News: युवती ने ऑफिस में की सुसाइड, अब जांच में पता चलेगा कौन दोषी

Noida News: दिल्ली से नोएडा आकर काम करने वाली एक युवती ने सुसाइड कर ली। जिसकी उम्र 27 साल बताई जा रही है। युवती दिल्ली की रहने वाली है, हर दिन की तरह शुक्रवार को दिल्ली के बुराड़ी में अपने घर से नोएडा ऑफिस के लिए आई थी। इसी दौरान युवती ने ऑफिस में फंदा लगाकर सुसाइड कर ली। यह मामला सेक्टर 142 थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

 

यह भी पढ़े : Maruti Sales: लोगों के दिलो में Maruti Grand Vitara, 79 प्रतिशत बढ़ी, जाने माइलेज और कीमत

 

मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के अंतर्गत तानिया भगत पुत्री अशोक कुमार उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम बुराड़ी, दिल्ली अपने घर से अपने ऑफिस गोफर्स लैब, टैक 8 फ्लोर, सेक्टर-142 आई थी। वहीं ऑफिस के हॉल में युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर थाना सेक्टर-142 पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव का पंचायतनामा कराया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि दफ्तर बंद होने के बाद युवती द्वारा पहुंची थी और उसने अपने एक दो दोस्तों को कॉल भी की थी। अभी आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

यहां से शेयर करें