Noida News: गार्डन गलेरिया मॉलः सूत्रा पब के बाहर जमकर मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

Noida News: नोएडा के गार्डन गलेरिया मॉल आजकल शराब के नशे में झगड़े के लिए मशहूर हो रहा है। इस बार सूत्रा पब के बाहर शनिवार रात दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने बताया कि दिल्ली लोधी कॉलोनी का रहने वाला दीपक भाटी अपने दोस्त अजय चैहान के साथ मॉल आया था जबकि प्रिंस और उसके साथी भी यहां मौजूद थे। रात एक बजे जब दोनों पक्ष बाहर निकले, तो पार्किंग को लेकर कहासुनी शुरू हुई। कुछ ही देर में यह विवाद हाथापाई में बदल गया। जिसमें बाद दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि एक पक्ष के दीपक और अजय ने प्रिंस और उसके दोस्तों पर हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को अलग करने की कोशिश की और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और प्रिंस की शिकायत पर दीपक और अजय के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया।

आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार विवाद पार्किंग की जगह और पैर टच होने को लेकर हुआ था। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। वहीं पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। बता दें कि इस तरह के मामले आए दिन गार्डन गैलेरिया मॉल में होते रहते है। शराब के नशे में कई घटनाएं हो चुकी है।

UP News: बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वाले बचेंगे नहीं : मुख्यमंत्री

 

यहां से शेयर करें