Noida News: मोबाइल टावर से चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, कुछ इस तरह देते थे वारदात को अंजाम
Noida News:। सेक्टर-142 थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। मोबाइल टावर से रेडियो रिसीवर यूनिट बैटरी और अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह के चार आरोपियों को पुलिस में गिरफ्तार किया है। 20 लाख का माल भी बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न स्थानों में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत है।
चार आरोपी गिरफ्तार, 20 लाख का माल बरामद
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-142 थाना पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पदार्फाश किया है जो मोबाइल टावर पर चढ़कर कीमती रेडियो रिसीवर यूनिट और बैटरी और अन्य सामान चोरी करते थे। इन्होंने दिल्ली एनसीआर में अलग-अलग जगह जाकर घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय दिल्ली निवासी राशिद, 22 वर्षीय नोएडा निवासी विकास, 21 वर्षीय जितेंद्र के रूप में हुई है एक नाबालिग भी शामिल है। इनके खिलाफ गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न थाने में लगभग 9 मुकदमे पंजीकृत है। यह गिरोह अन्तर्राज्यीय गिरोह है जो नोएडा, दिल्ली एनसीआर, मध्य प्रदेश, राजस्थान में घूमकर मोबाइल टावरों को ढूंढ कर रात के समय उनमें रेडियो रिसीवर यूनिट बैटरी और अन्य कीमती सामान को चोरी करके दिल्ली लेकर आते थे और यहां पर महंगे दामों में बेचते थे। जानकारी के मुताबिक, एक बैटरी की कीमत करीब 10 लाख रुपए होती है। गिरोह का मुख्य आरोपी विकास कई बार जेल जा चुका है। बाहर आने के बाद वह नए लोगों को अपने गिरोह में शामिल कर कई जगहों पर मोबाइल टावरों को निशाना बनाना शुरू कर देता था।
एडिशनल डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वालों का पर्दाफाश किया गया है जिनमें तीन युवकों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग है जिसे बाल संरक्षण में रखा गया है। पुलिस ने उनके पास से दो रेडियो रिसीवर यूनिट, वायर कटर, प्लास, पेचकस और घटना में प्रयोग की गयी स्विफ्ट गाड़ी भी बरामद हुई है।