Noida News:एक ओर धोखाधड़ी, सुपरटेक के चेयरमैन और उनके बेटे मोहित पर FIR

Noida News: नोएडा निवासी अंकुर ने सुपरटेक ग्रुप के चेयरमैन आर.के अरोड़ा और उनके बेटे मोहित अरोड़ा के खिलाफ दिल्ली के मालवीय नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि नोएडा सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा प्रोजेक्ट के हाइपर नोवा मॉल में दो व्यावसायिक संपत्तियों की बुकिंग के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी कर 10 लाख रुपये ठगे गए। इसी तरह की ठगी अन्य लोगों के साथ भी हुई है।

यह भी पढ़े: Greater Noida:पुलिसकर्मी ने ट्रैक्टर के बंपर पर लटक कर ऐसे बचाई अपनी जान

नोएडा के सेक्टर-44 निवासी अंकुर अग्रवाल का आरोप है कि उसे जनवरी 2020 में दिल्ली के हौजरानी में ब्रोकर जुनैद और इकबाल मिले। उन्होंने प्रॉपर्टी में निवेश के लिए उन्हें राजी किया और सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा प्रोजेक्ट के हाइपर नोवा मॉल में दो व्यावसायिक संपत्तियों को खरीदने के लिए तैयार किया, जिसमें अच्छा मुनाफा होने की बात कही। दोनों ने मौके पर जाकर संपत्ति दिखाई और आर.के अरोड़ा और मोहित अरोड़ा से मिलवाया। 1.39 करोड़ में दो व्यावसायिक संपत्तियों का सौदा हुआ था। 64 लाख 31 हजार में एक और 75 लाख 9 हजार में दूसरी संपत्ति का सौदा हुआ। इनकी बुकिंग के नाम पर इकबाल और जुनैद ने उससे 10 लाख रुपये ले लिए, लेकिन यह रकम उन्होंने जमा नहीं की और उनके साथ धोखाधड़ी की।

यहां से शेयर करें