Noida News:एमसीडी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी

Noida News:ठग ने इंजीनियर की पत्नी की दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में नौकरी लगवाने का झांसा देकर चार लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित ने इस संबंध में सेक्टर-58 थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। शहर की एक कंपनी में इंजीनियर विपिन कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि कुछ समय पहले उनका संपर्क नरेश नाम के युवक से हुआ। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। नरेश ने उनसे कहा कि उसकी दिल्ली नगर निगम में अधिकारियों से जान पहचान है। वह उन अधिकारियों की मदद से उनकी पत्नी की नौकरी लगवा सकता है। आरोपी ने दिल्ली सरकार के मंत्रियों से भी दोस्ती की बात कही।

यह भी पढ़े:Greater Noida:महिला से छेड़छाड़ पर सपा नेता पर मुकदमा

Noida News:उसकी बात सुनने के बाद विपिन उसके झांसे में आ गए और उन्होंने नरेश को चार लाख रुपये दे दिए। नरेश ने कुछ दिन बाद ज्वाइनिंग लेटर आने का भरोसा दिया। विपिन का कहना है कि पैसे देने के काफी दिन बाद भी ज्वाइनिंग लेटर नहीं आया। जब उन्होंने नरेश से बात की तो वह टालमटोल करने लगा। इसके बाद उसने अपना फोन नंबर बंद कर दिया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर खोड़ा कॉलोनी निवासी आरोपी नरेशपाल को गिरफ्तार कर लिया।

 

यहां से शेयर करें