Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में झोलाछापों के चार क्लीनिक सील
Noida News: नोएडा – ग्रेटर नोएडा में बिना पंजीकरण और अनुमति के बिसरख में चार क्लीनिक पर झोलाछाप इलाज करते हुए मिले। मौके पर एक क्लीनिक में 10वीं पास झोलाछाप डेंगू और मलेरिया का इलाज करता मिला। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा के आदेश पर चारों क्लीनिक को सील कर दिया गया है। इसके अलावा मानक पूरा नहीं करने पर दो निजी नार्सिंग होम को भी नोटिस जारी किया गया है।
सीएमओ के आदेश पर डिप्टी सीएमओ डॉ. जैस लाल ने टीम के साथ बिसरख में जांच की। बिसरख के बिहारी मार्केट में बंगाली क्लीनिक, जलपुरा में संजीव शर्मा क्लीनिक व शिवम हेल्थ केयर और एमनाबाद में साईं क्लीनिक पर झोलाछाप मरीजों का इलाज करते हुए मिले। जांच के समय झोलाछाप अनुमति का दस्तावेज नहीं दिखा पाए। आरोपियों ने मेडिकल की पढ़ाई भी नहीं की थी। बिसरख के झोलाछाप क्लीनिक पर 10वीं पास व्यक्ति मरीजों का इलाज करने के लिए बैठा मिला। डॉ. जैस लाल ने बताया कि चारों क्लीनिक सील कर दिए गए हैं। इन सभी क्लीनिक को पुलिस की अभिरक्षा में भी दे दिया गया है जिससे सील तोड़कर वहां दोबारा इलाज नहीं शुरू हो जाए। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने मानक पूरे नहीं करने पर दो नर्सिंग होम संचालकों को नोटिस जारी कर 15 दिनों में जवाब मांगा है। कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारी शरद अस्थाना, जिला शिकायत अधिकारी राकेश ठाकुर आदि मौजूद रहे।
Noida News: