Noida News:गांव की जमीन पर बने फ्लैट, बिल्डर की मनमानी, कर रहा अतिक्रमण
Noida News। वैसे तो बिल्डरों की मनमानी हमेशा ही सामने आती रही है। इस बार एक और बिल्डर की मनमानी सामने आ रही है। दरअसल गांव हाजीपुर सेक्टर 104 में गांव में आश्रम की जमीन पर फ्लैट बनाकर बड़ी संख्या में बेचे गए हैं। अब यहां बिल्डर लगातार अतिरिक्त दुकानों का निर्माण कर रहा है। ब्रहम निवास सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने विरोध किया है और कहा है कि जब इस बिल्डर ने फ्लैट बेचे थे तो उसने अपने नशे में खाली जगह को बच्चों के खेलने और पार्क बनाने की बात कही थी, लेकिन अब खाली जगह में वह दोबारा से दुकानों का निर्माण कार्य कर रहा है। लगातार विरोध के बाद भी बिल्डर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि यदि बिल्डर ऐसे ही करता रहा तो वह उसके खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठेंगे। क्योंकि बिल्डर की मनमानी के चलते उनका हवा और पानी, धूप बाधित हो रही है। इस संबंध में अब यहां रहने वाले लोगों ने प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी से शिकायत की है। हालांकि प्राधिकरण ने इस मामले को जिला प्रशासन की और धकेल दिया है।
यह भी पढ़े : Noida News:सांसद डा. महेश शर्मा ने छात्रों के साथ देखी चंद्रयान-3 की लैंडिंग
ताकि इस बिल्डर की मनमानी को रोका जा सके। यहां रहने वाले भरत,महेश चंद्र,विवके कुमार, निलम सिंह और दर्जनों खरीददार बताते हैं कि जब उन्होंने फ्लैट खरीदा था तो बिल्डर ने उनसे तरह-तरह के वादे किए थे और कहा था कि जो बाउंड्री के अंदर खाली जमीन छोड़ी जा रही है। वहां पर अतिरिक्त निर्माण नहीं होगा, लेकिन अब वह अपने वादे से मुकर रहा है। यदि लोग रोकने की कोशिश करते हैं तो बिल्डर बाउंसर को बुलाकर उन्हें भगा देता है। लगातार लोगों को धमकियां भी दे रहा है। कई बार पुलिस को भी मौके पर बुलाया जा चुका है मगर पुलिस अपना क्षेत्राधिकार ना बताते हुए मामले को शांत करके चली जाती है। इतना ही नही पुलिस की ओर से फ्लैट खरीदादारों को पाबंद भी किया गया है। ताकि कुछ भी होने पर फ्लैट खरीददारों पर कार्रवाई की जा सके।