Noida News: एनटीपीसी से प्रभावित किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इतना ही नहीं कई महीनो से दादरी में चल रहा धरना प्रदर्शन अब नोएडा पहुंच चुका है। सेक्टर 24 स्थित एनटीपीसी के दफ्तर के बाहर किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुखवीर खलीफा की अगुवाई में हो रहे धरना प्रदर्शन में एनटीपीसी से प्रभावित गांवों के किसान नोएडा पहुंचे। करीब डेढ़ से 2 दो हजार की संख्या में किसान यहां बसों में भरकर आए। किसान हंगामा करने लगे और रात होते-होते कुछ किसान रुक गए और कुछ वापस चले गए, लेकिन सैकड़ों यही जमे रहे। कड़ाके की ठंड में किसानों ने पूरी रात सड़क पर ही गुजारी। हालांकि किसानों ने एनटीपीसी के गेट पर तंबू गढ़ दिया। बताया गया कि आज एक बार फिर से एनटीपीसी प्रबंधन के साथ किसने की बैठक और वार्ता होगी यदि वार्ता सफल हुई तो किसान धरना प्रदर्शन खत्म कर देंगे।
यह भी पढ़े : Operation ‘Kayakalp’: सीईओ हुए सख्त कहा, ग्रेनो का कोई भी स्कूल बिना बाउंड्री के न रहें