Noida News: किसानों को आंदोलन लाया रंगः अब ये शर्तें होगी पूरी, धरना हुआ समाप्त

Noida News। किसानों की समस्याओं को लेकर हाई पावर कमेटी बनने के बाद भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-6 व एनटीपीसी सेक्टर-24 (Noida Authority Sector-6 and NTPC Sector-24) पर चल रहे धरने को शुक्रवार को समाप्त कर दिया गया। धरने के संयोजक सुखवीर खलीफा ने कहा कि किसानों का आंदोलन रंग लाया जिसके चलते किसनो की जीत हुई।
धरने समाप्ति की घोषणा करते हुए सुखबीर खालीपन ने कहा कि एनटीपीसी और नोएडा के किसानों की जीत हुई है धरनों के चलते हाई पावर कमेटी का गठन किया गया है इस कमेटी द्वारा कार्य करना शुरू कर दिया गया है जिसके चलते धरना समाप्ति की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी समस्याओं का अमल नहीं हो पता है तो वह फिर से धरना शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : हर बूथ पर 370 वोट अधिक हासिल करने का रखें लक्ष्य

उन्होंने कहा कि नोएडा प्राधिकरण पर डीएम मनीष वर्मा (DM Manish Verma) तथा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री,  डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी,  किसानों के बीच पहुंचे और जो किसानों की समस्याएं शासन स्तर पर लंबित है, जैसे 450 वर्ग मीटर से एक हजार मी. व 10% प्लॉट के मामले उसके लिए एक हाई पावर कमेटी बना दी गई। जिसमें डीएम खुद सदस्य हैं, वे उसकी पैरवी करेंगे और स्थानीय समस्याओं के लिए प्राधिकरण सीईओ ने कहा कि यह मुद्दे हमसे संबंधित है, जल्द से जल्द इनका निस्तारण हमारे द्वारा किया जाएगा। इसी तरह एनटीपीसी दादरी से संबंधित मुद्दों के लिए एनटीपीसी अधिकारी, डीएम ,एडीएम धरना स्थल पर पहुंचे। 67 दिन से चल रहे एनटीपीसी के धरने पर मिलने वाले लाभ के संबंध में बताया कि एनटीपीसी से प्रभावित 24 गांव के लिए जिला अधिकारी खाते से 8 करोड रुपए विकास कार्य के लिए दिए जाएंगे, स्थानीय युवाओं को योग्यता के आधार पर 150 नौकरी दिए जाएंगे, जैतवारपुर की जमीन का अधिग्रहण एनटीपीसी द्वारा ग्रेटर नोएडा के तर्ज पर किया गया था, वहां के लोगों को लगभग 302 प्लॉट एनटीपीसी द्वारा दे दिए गए । किसानों की मांग थी कि एनटीपीसी से निकलने वाली राख  में उनकी हिस्सेदारी होनी चाहिए, 20% राख किसानों को दी जाएगी, प्रभावित गांवों को शिक्षा, स्वास्थ्य व खेल के मैदान की सुविधा दी जाएगी। मुआवजे अन्य मुद्दों के लिए एनटीपीसी के लिए भी हाई पावर कमेटी का गठन कर दिया गया है, जिसमें जिलाधिकारी स्वयं सदस्य भी हैं। वही उनकी पैरवी करेंगे।

यह भी पढ़े : परिश्रम, पक्का इरादा ही सफलता कि कुंजी है: यादव

इस  मौके पर समिति के अध्यक्ष  सुखबीर खलीफा  ने कहा कि आज का दिन किसानों के लिए बड़े ही खुशी का दिन है और किसान इसमें अपनी जीत देखते हैं, यदि किसानों के साथ फिर छलावा होगा तो भारतीय किसान परिषद फिर मौके पर धरने के रूप में पीछे नहीं हटेगा। इसके साथ ही दोनों स्थानों पर चल रहे किसान परिषद के धरने स्थित कर दिए गए।
डीएम ने किसानों के बीच आकर अपना वादा किया
नोएडा के किसान नेता अतुल यादव ने बताया कि किसानों को समझौते के अनुसार कार्रवाई करने का पूर्ण आश्वासन मिला है। किसानों को ऐसे सकारात्मक डीएम से कार्रवाई की पूरी आशा है। डीएम ने धरना स्थल पर आकर किसानों से वादा किया कि वह भी किसान परिवार से हैं और किसानो की सभी समस्याओं को गंभीरता के साथ हल करने का काम करेंगे। वहीं, किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि यह लड़ाई लोगों की सामूहिक भावना के आधार पर जीती गई। विपक्षी पार्टियों और सभी किसान संगठनों का भूतपूर्व सहयोग मिलने की वजह से लड़ाई अपने मुकाम तक पहुंची है

यहां से शेयर करें