Noida News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता टीटू यादव को बदनाम करने और उनकी छवि को धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर कई साल पुराना एक विडियो एडिट कर वायरल किया जा रहा है। ऐसा तब से हो रहा है जब से उनके घर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिरकत की थी।
इस वीडियो का खंडन करते हुए टीटू यादव कहते हैं कि कुछ ऐसे लोग है जो बदनाम करना चाहते है। वे कोशिश कर रहे हैं ताकि पार्टी और अखिलेश यादव से उन्हें दूर किया जा सके। फिलहाल इस वीडियो में जो भी कुछ सुनाई दे रहा है वो सब एडिट किया गया हुआ है। उन्होंने बताया कि यह वीडियो कई साल पुराना है और निराधार है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का पता लगाकर वे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवार्र करेंगे।