Noida News: सेक्टर 37 स्थित अम्बेडकर विहार में डॉ भीमराव अम्बेडकर लाइब्रेरी पर जरूरतमंद वृद्ध महिलाओं को दलित उत्थान सेवा समिति नोएडा व ऑल इंडिया एससी,एसटी एंप्लाइज एसोसिएशन एवं ओएनजीसी फाउंडेशन द्वारा सैकड़ों महिलाओं को कंबल वितरित किए गए। जैसे ही महिलाओं को कंबल मिले तो उनके चहेरे खिल उठे। दलित उत्थान सेवा समिति के संरक्षक गणेश जाटव, बालक राम प्रधान भीमराज जाटव ऑल इंडिया एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन के सचिव दयानंद सिंह, ओएनजीसी से एस.सी कुरील, जनरल मैनेजर विजय कुमार डीजीएम फाइनेंस ने कंबल वितरित किए गए। संरक्षक गणेश जाटव ने बताया कि हमने वृद्ध महिलाओं को इसलिए चिन्हित किया है कि हम उनका सहारा बनना चाहते हैं।
यह भी पढ़े: Noida Police: करने निकले थे मुड सेट, पुलिस ने पहुचा दिया हवालात
Noida News: बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही हर समस्या का समाधान संभव है। दुआ एवं आशीर्वाद हमें सदैव सुखचैन मिलता रहे। हम जीवन में और अच्छे कार्य कर सकें। करीब 100 महिलाओं को कंबल वितरित किये गए। इस मौके पर भारतीय बौद्ध महासभा से इंजीनियर राम सिंह, नथौली सिंह, जग रोशनी बौद्ध, विमलेश बौद्ध, रीना बौद्ध, प्रीतम सिंह, सत्यपाल सिंह, उदय सिंह एडवोकेट, प्रेमचंद अजय, गौतम रोहित चैधरी, राजेंद्र ठेकेदार, सौरभ चैधरी, भीम सिंह, एमपी सिंह, आदि दलित उत्थान सेवा समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।